Sachin Tendulkar @50: क्रिकेट के भगवान के जीवन की ‘ए टू जेड' कहानी

Sachin Tendulkar's 50th Birthday: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर आज अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहे उन्हें एक दशक हो गए हैं लेकिन उनके खेल की छाप आज भी प्रशंसकों के जेहन में जस की तस बनी हुई है और वो उनके दिलों पर आज भी राज करते हैं।

तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से भारत रत्न सम्मान हासिल करते सचिन तेंदुलकर

नई दिल्ली: भारतीयों के लिये सचिन तेंदुलकर ‘हर परिस्थितियों’ में प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी रहे हैं। इस महान बल्लेबाज को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहे 10 साल हो गए हैं और यह दिग्गज जब अपना 50वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं जो ‘पीटीआई-भाषा’ उनके जीवन के घटनाक्रम को पेश कर रहा है जिसमें उनसे संबंधित लोग, स्थान और घटनाएं शामिल हैं जो साढ़े तीन दशक से हमारे जीवन पर हावी रहे हैं।

संबंधित खबरें

ए (अंजलि, अर्जुन, अजीत)जैसा कि सचिन तेंदुलकर कहते हैं, अर्धांगिनी अंजलि उनके जीवन की ‘सर्वश्रेष्ठ साझेदारी’ है। बेटे अर्जुन क्रिकेट की पिच पर तेंदुलकर की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं और अगर भाई अजीत की कोशिश नहीं होती तो क्या पता हम बांद्रा के उस शख्स की बल्लेबाजी की जादूगरी से वंचित रह जाते।

संबंधित खबरें

बी (ब्रिस्टल)

इस स्थल का तेंदुलकर के साथ हमेशा भावनात्मक जुड़ाव रहेगा। यहीं पर उन्होंने कीनिया के खिलाफ 140 रन बनाए थे लेकिन इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि यह उनके पिता प्रोफेसर रमेश तेंदुलकर की मृत्यु के एक सप्ताह से भी कम समय में आया था।

संबंधित खबरें
End Of Feed