PAK vs ZIM 2nd ODI: सईम अयूब के तूफानी पारी की बदौलत पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे से हिसाब किया चुकता

PAK vs ZIM 2nd ODI: पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ अपनी हार का हिसाब चुकता कर लिया। क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए दूसरे टेस्ट मुकाबले में पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराया। इसी हार के साथ तीन वनडे मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई। इस मुकाबले में सईम अयूब ने शतकीय पारी खेली।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी। (फोटो- Pakistan Cricket X)

PAK vs ZIM 2nd ODI: सईम अयूब ने अपने पांचवें मैच में तूफानी शतक जड़ा, जिससे पाकिस्तान ने मंगलवार को क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए दूसरे वनडे मैच में जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। अयूब ने 62 गेंदों पर 113 रनों की नाबाद पारी में 17 चौके और तीन छक्के लगाए, जिससे पाकिस्तान ने 18.2 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 146 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया। सैम ने 53 गेंदों में 16 चौकों और तीन छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया, जिसके बाद वे शाहिद अफरीदी के बाद पाकिस्तान के संयुक्त रूप से तीसरे सबसे तेज शतक बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। अफरीदी ने दो बार नैरोबी 1996 में श्रीलंका के खिलाफ और फिर कानपुर 2005 में भारत के खिलाफ यह दुर्लभ उपलब्धि हासिल की थी।

अयूब ने इससे पहले 32 गेंदों में नौ चौकों और एक छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया था और अब्दुल्ला शफीक के साथ 148 रनों की अटूट साझेदारी में पूरी तरह से दबदबा बनाया था। शफीक 48 गेंदों में चार चौकों की मदद से 32 रन बनाकर नाबाद लौटे थे।

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करने के बाद जिम्बाब्वे की टीम को 32.3 ओवर में 145 रन पर ढेर करने के बाद शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। जिम्बाब्वे के लिए बल्लेबाजी में ज्यादा कुछ खास नहीं रहा और केवल डायन मायर्स (33) और सीन विलियम्स (31) ही जिम्बाब्वे के बल्लेबाज थे जिन्होंने स्कोरबोर्ड पर प्रभाव डाला।

End Of Feed