'नौकर की तरह बर्ताव': वसीम अकरम के सनसनीखेज दावे पर सलीम मलिक ने किया रिएक्ट, कहा- मैं जानना चाहता हूं कि...

Saleem Malik responds to Wasim Akram's claims: पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने सलीम मलिक को लेकर सनसनीखेज दावा किया था। पूर्व कप्तान मलिक ने अकरम के दावे पर प्रतिक्रिया दी है और इसे 'पब्लिसिटी स्टंट' करार दिया।

वसीम अकरम और सलीम मलिक

पाकिस्तान के पूर्व धाकड़ तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने अपनी बायोग्राफी 'सुल्तान: ए मेमॉयर' में पूर्व कप्तान सलीम मलिक पर बड़ा आरोप लगाया। अकरम ने कहा कि मलिक उनके साथ करियर के शुरुआती दौर में नौकर की तरह बर्ताव करते थे और अपने कपड़े-जूते साफ करने को कहते। अकरम के सनसनीखेज दावे पर मलिक ने रिएक्ट किया है और इसे 'पब्लिसिटी स्टंट' करार दिया। उन्होंने कहा कि जब भी टीम दौरे पर जाती थी तो कपड़े धोने की मशीन होती थी।

मलिक ने 24 न्यूज से कहा, 'मैं जानना चाहता हूं कि अकरम ने ये किस मायने में लिखा। हम जब पाकिस्तान के लिए दौरे पर जाते थे तो वहां कपड़े धोने की मशीनें हुआ करती थीं। उन्हें कभी अपने हाथों का इस्तेमाल नहीं करना पड़ा। अगर मैं संकीर्ण सोच वाला होता तो उसे गेंदबाजी करने का मौका नहीं देता।' पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने आगे कहा कि जब तक वह अकरम से बात नहीं कर लेते या किताब नहीं पढ़ लेते तब तक इस मुद्दे पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते। मलिक ने कहा कि अकरम ने जिस तरह से कपड़े धुलने और मसाज की बात की, उससे वह खुद की बेइज्जती करा रहा है।

'सुल्तान: ए मेमॉयर' के एक अंश के अनुसार, अकरम ने मलिक को लेकर कहा, 'वह मेरे जूनियर होने का फायदा उठाता था। वह नकारात्मक, स्वार्थी था और मेरे साथ एक नौकर की तरह व्यवहार करता था। उसने मांग की कि मैं उसकी मालिश करूं, उसने मुझे अपने कपड़े और जूते साफ करने का आदेश दिया। मैं गुस्से में था जब रमीज, ताहिर, मोहसिन, शोएब मोहम्मद जैसे टीम के कुछ युवा सदस्यों ने मुझे नाइट क्लबों में आमंत्रित किया।'

End Of Feed