अख्तर से युवा गेंदबाज तुलना पर पूर्व पाक कप्तान ने दिया मजेदार बयान, शाहरुख खान का दिया उदाहरण
Salman Butt gives example of SRK: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने देश के युवा तेज गेंदबाज की तुलना शोएब अख्तर से होने पर अपनी मजेदार प्रतिक्रिया दी है। पूर्व कप्तान ने बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान का उदाहरण दिया। इस समय पाकिस्तान और इंग्लैंड टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलने में व्यस्त हैं।
शोएब अख्तर
- सलमान बट ने शोएब अख्तर के साथ हैरिस रउफ की तुलना पर दी प्रतिक्रिया
- सलमान बट ने कहा कि ये तो ऐसा है कि हर भारतीय हीरो की तुलना शाहरुख खान से हो
- सलमान बट ने पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच मैच पर अपनी प्रतिक्रिया दी
कराची: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच सात टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज इस समय रोमांचक स्कोर लाइन पर खड़ी हैं। दोनों ही टीमों ने अब तक दो-दो मैच जीते हैं। चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच में पाकिस्तान ने नाटकीय अंदाज में जीत दर्ज की। मेजबान टीम ने तेज गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के सहारे इंग्लैंड को तीन रन से मात दी। जहां मोहम्मद नवाज और हैरिस रउफ ने तीन-तीन विकेट लिए। वहीं मोहम्मद हसनैन ने दो जबकि मोहम्मद वसीम के खाते में एक विकेट आया।
इंग्लैंड ने मोहम्मद हसनैन द्वारा किए पारी के 18वें ओवर में 24 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली थी। हालांकि, हैरिस रउफ ने अगले ओवर में लगातार दो गेंदों पर दो विकेट लेकर केवल पांच रन दिए। इंग्लैंड को आखिरी ओवर में जीत के लिए 4 रन की दरकार थी, लेकिन उसका आखिरी विकेट बचा था। शान मसूद ने दूसरी गेंद पर रीस टॉपली को रन आउट करके पाकिस्तन को सीरीज में बराबरी दिला दी।
संबंधित खबरें
मैचके बाद हैरिस रउफ की जमकर तारीफ हुई। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान कट एक वीडियो कर रहे थे, जहां वो हैरिस रउफ की तारीफ कर रहे थे। हालांकि, इस दौरान उनसे एक फैन ने अजब सवाल किया। रउफ नियमित अंतराल से 150 किमी प्रति घंटे की गति से गेंदबाजी कर रहे हैं और उन्हें मौजूदा पीढ़ी के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक माना जाता है। फैन ने पूछा कि हैरिस पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर जैसे लोकप्रिय क्यों नहीं है।
बट ने सवाल जानने के बाद मुस्कान दी और अपनी बात को अच्छी तरह समझाया। पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने कहा, 'ये तो ऐसा है कि किसी भी भारतीय हीरो की तुलना शाहरुख खान या अमिताभ बच्चन से करना हो गया। आप अचानक ही ऐसे नहीं बन सकते हैं। शोएब अख्तर जैसे खिलाड़ियों ने टेस्ट क्रिकेट में दो-तीन ओवरों में मैच का नतीजा बदलकर दिया है। हैरिस ने तो अब तक टेस्ट मैच खेला भी नहीं है। आप इस तरह अचानक मशहूर नहीं हो सकते हैं।'
उन्होंने आगे कहा, 'शोएब अख्तर ने अपने करियर के आखिरी मैच में 159.8 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाली थी। यहां हैरिस युवा हैं और मुझे याद नहीं कि उन्होंने कभी इतनी तेज गेंद डाली हो। हैरिस मशहूर हैं, पाकिस्तान के स्टार हैं, लेकिन आप दो या तीन मैच से शोएब अख्तर या वसीम अकरम नहीं बन सकते हैं।'
बट ने दोनों ही आगे तुलना करते हुए कहा कि हैरिस को पहले पांच दिवसीय मैच खेलने की जरूरत है और फिर उनकी तुलना जायज है। पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने कहा, 'आपको टेस्ट खेलना होगा। आपको पांच दिवसीय मैच खेलना होंगे। आपको सुबह, दोपहर और शाम के सत्र में 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करना होगी। आप टी20 के आधार पर तुलना नहीं कर सकते हैं। अभी उन्हें काफी कुछ हासिल करना है।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अभिषेक निगम टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में खेल सेक्शन से जुड़े हैं। अभिषेक को मैच का विश्लेषण करना बेहद पसंद हैं। इसके अलावा इन्हें खेल की बारीकियों पर ...और देखें
FIP Promotion India Padel Open: चैतन्य-विवेक की भारतीय जोड़ी ने घुनैम-एलजायत को जोड़ी को रोमांचक मैच में हराकर अगले राउंड में जगह बनाई
FIP Promotion India Padel Open: अर्जुन-ऋषि की जोड़ी ने कड़ी मेहनत के बाद राउंड ऑफ 16 मुकाबला जीता, क्वार्टर फाइनल में पहुंचे
IND vs AUS: एडिलेड टेस्ट से पहले दिवंगत फिल ह्यूज को श्रद्धांजलि देगा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया
IND vs AUS, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच लाइव स्कोर: अपने ही घर पर ऑस्ट्रेलिया का बुरा हाल, पहले दिन के खेल के बाद Cricket Score 67-7
IND vs AUS 1st Test Live Streaming: इंडिया वर्सेज ऑस्ट्रेलिया 1st टेस्ट मैच मैच का सीधा लाइव प्रसारण, देखें आज के मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited