अख्‍तर से युवा गेंदबाज तुलना पर पूर्व पाक कप्‍तान ने दिया मजेदार बयान, शाहरुख खान का दिया उदाहरण

Salman Butt gives example of SRK: पाकिस्‍तान के पूर्व कप्‍तान ने देश के युवा तेज गेंदबाज की तुलना शोएब अख्‍तर से होने पर अपनी मजेदार प्रतिक्रिया दी है। पूर्व कप्‍तान ने बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान का उदाहरण दिया। इस समय पाकिस्‍तान और इंग्‍लैंड टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलने में व्‍यस्‍त हैं।

शोएब अख्‍तर

मुख्य बातें
  • सलमान बट ने शोएब अख्‍तर के साथ हैरिस रउफ की तुलना पर दी प्रतिक्रिया
  • सलमान बट ने कहा कि ये तो ऐसा है कि हर भारतीय हीरो की तुलना शाहरुख खान से हो
  • सलमान बट ने पाकिस्‍तान और इंग्‍लैंड के बीच मैच पर अपनी प्रतिक्रिया दी

कराची: पाकिस्‍तान और इंग्‍लैंड के बीच सात टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज इस समय रोमांचक स्‍कोर लाइन पर खड़ी हैं। दोनों ही टीमों ने अब तक दो-दो मैच जीते हैं। चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच में पाकिस्‍तान ने नाटकीय अंदाज में जीत दर्ज की। मेजबान टीम ने तेज गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के सहारे इंग्‍लैंड को तीन रन से मात दी। जहां मोहम्‍मद नवाज और हैरिस रउफ ने तीन-तीन विकेट लिए। वहीं मोहम्‍मद हसनैन ने दो जबकि मोहम्‍मद वसीम के खाते में एक विकेट आया।

संबंधित खबरें

इंग्‍लैंड ने मोहम्‍मद हसनैन द्वारा किए पारी के 18वें ओवर में 24 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली थी। हालांकि, हैरिस रउफ ने अगले ओवर में लगातार दो गेंदों पर दो विकेट लेकर केवल पांच रन दिए। इंग्‍लैंड को आखिरी ओवर में जीत के लिए 4 रन की दरकार थी, लेकिन उसका आखिरी विकेट बचा था। शान मसूद ने दूसरी गेंद पर रीस टॉपली को रन आउट करके पाकिस्‍तन को सीरीज में बराबरी दिला दी।

संबंधित खबरें

मैचके बाद हैरिस रउफ की जमकर तारीफ हुई। पाकिस्‍तान के पूर्व कप्‍तान सलमान कट एक वीडियो कर रहे थे, जहां वो हैरिस रउफ की तारीफ कर रहे थे। हालांकि, इस दौरान उनसे एक फैन ने अजब सवाल किया। रउफ नियमित अंतराल से 150 किमी प्रति घंटे की गति से गेंदबाजी कर रहे हैं और उन्‍हें मौजूदा पीढ़ी के सर्वश्रेष्‍ठ तेज गेंदबाजों में से एक माना जाता है। फैन ने पूछा कि हैरिस पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्‍तर जैसे लोकप्रिय क्‍यों नहीं है।

संबंधित खबरें
End Of Feed