Jasprit Bumrah vs Sam Konstas: जसप्रीत बुमराह से फिर भिड़े सैम कोंस्टास, सिडनी टेस्ट के पहले ही दिन मैदान पर भड़की आग

ऑस्ट्रेलिया के सैम कोंस्टास और भारत के जसप्रीत बुमराह सिडनी टेस्ट से पहले दिन आपस में एक दूसरे से भिड़ गए। इसका खामियाजा उस्मान ख्वाजा को भुगतना पड़ा।

जसप्रीत बुमराह बनाम सैम कोंस्टास

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले जा रहे सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर हो रही है। मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने एक बार फिर निराश किया और पूरी टीम 72.2 ओवर में 185 रन बनाकर ढेर हो गई। टीम इंडिया के लिए पहले दो सत्र तो अच्छे रहे लेकिन मेलबर्न की तरह तीसरे सत्र में सात विकेट टीम ने गंवा दिए। पूरी टीम 185 रन बना सकी। ऐसे में भारतीय टीम ने गेंदबाजी में शानदार वापसी करते हुए पहला विकेट 9 रन के स्कोर पर हासिल कर लिया। लेकिन इस विकेट के गिरने से पहले जसप्रीत बुमराह और दूसरा टेस्ट खेल रहे सैम कोंस्टास मैदान पर भिड़ गए। बात यहां तक पहुंची की मामले को खत्म करने के लिए फील्ड अंपायर को दखल देना पड़ा।

बुमराह से फिर भिड़े कोंस्टास

सैम कोंस्टास ने सिडनी टेस्ट में पहली ही गेंद पर जसप्रीत बुमराह की गेंद पर चौका जड़कर अपना खाता खोला। ये विवाद उस वक्त उपजा जब बुमराह अपना दूसरा ओवर डाल रहे थे। स्ट्राइक पर उस्मान ख्वाजा थे। ऐसे में नॉन-स्टाइक एंड पर खड़े सैम कोंस्टास ने वक्त खराब करने की कोशिश की जिससे कि तीन ओवर से ज्यादा दिन में ना फेंके जा सके। बुमराह गेंदबाजी के छोर पर खड़े थे और ख्वाजा बल्लेबाजी के लिए तैयार नहीं थे। ऐसे में बुमराह रनअप शुरू करने के बाद रुक गए वो ख्वाजा के वक्त खराब करने से नाखुश थे। ऐसे में नॉन-स्ट्राइकर छोर पर खड़े सैम कोंस्टास बुमराह से भिड़ गए। वो बुमराह की ओर बढ़ने लगे ऐसे में फील्ड अंपायर ने बीच बचाव किया।

ख्वाजा को उठाना पड़ा खामियाजा

इस विवाद का खामियाजा दो गेंद बाद उस्मान ख्वाजा को भुगतना पड़ा। ख्वाजा बुमराह की गेंद पर चूक गए और स्लिप पर केएल राहुल के हाथों लपके गए। ऐसे में बुमराह विकेट का जश्न सैम कोंस्टास के सामने खड़े होकर उन्हें चिढ़ाते हुए मनाया। पूरी टीम इंडिया इस सेलिब्रेशन में बुमराह के साथ थी। वहीं विराट कोहली अपने आक्रामक अंदाज में विकेट का जश्न मना रहे थे।

End Of Feed