IPL 2024: डेब्यू मैच में बल्ले से धमाल मचाने के बाद समीर रिजवी ने बताया काम आई धोनी की सलाह

अपने डेब्यू मैच में बल्ले से धमाल मचाने वाले समीर रिजवी ने अपनी छोटी लेकिन प्रभावशाली पारी खेलने का श्रेय एमएस धोनी को दिया है।

Sameer Rizvi

समीर रिजवी(साभार IPL/BCCI)

तस्वीर साभार : भाषा
मुख्य बातें
  • चेन्नई सुपर किंग्स के लिए समीर रिजवी ने किया डेब्यू
  • पहले मैच में खेली 6 गेंद में 14 रन की पारी
  • राशिद खान के खिलाफ पहली दो गेंद पर जड़े छक्के

चेन्नई: चेन्नई सुपरकिंग्स के बल्लेबाज समीर रिजवी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपने पहले आईपीएल मैच में छोटी लेकिन तेज और प्रभावी पारी खेलने को श्रेय महेंद्र सिंह धोनी को देते हुए कहा कि जब वह बल्लेबाजी के लिए जा रहे थे तो भारत के इस पूर्व कप्तान ने उन्हें अपना स्वाभाविक खेल खेलने ही सलाह दी। टाइटंस के खिलाफ मंगलवार रात रिजवी ने छह गेंद में 14 रन बनाए जिसमें राशिद खान के खिलाफ दो छक्के भी शामिल हैं।

धोनी ने दी अपना नेचुरल खेल खेलने की सलाह

रिजवी ने ‘आईपीएलटी20.कॉम’ पर एक वीडियो में कहा, 'भैया (धोनी) ने मुझे उसी तरह खेलने को कहा जैसे मैं आम तौर पर खेलता हूं। उन्होंने कहा ‘इसमें कुछ भी अलग नहीं है। कौशल समान है और यह सिर्फ मानसिकता से जुड़ा है। कभी दबाव मत लो या नर्वस मत हो और स्थिति के अनुसार खेलो।'

चेन्नई जुड़कर धोनी से मिल पाने की थी खुशी

रिजवी ने उस लम्हे को याद किया जब फ्रेंचाइजी ने आईपीएल सत्र से पहले नीलामी में उन्हें आठ करोड़ 40 लाख रुपये में खरीदा क्योंकि उन्हें लगता कि धोनी से मिलने का उनका सपना अंतत: साकार होने वाला है। उन्होंने कहा, 'जब मुझे सुपरकिंग्स द्वारा नीलामी के दौरान चुना गया तो मेरे लिए सबसे बड़ी खुशी यह थी कि भैया (धोनी) से मिलने का मेरा सपना पूरा हो जाएगा। हमने एक साथ नेट सत्र में भी हिस्सा लिया और उनसे तथा (सहायक) स्टाफ से बहुत कुछ सीखने को मिला। मैं और अधिक सीखने का इरादा रखता हूं।'

ऐसा है रिजवी का टी20 रिकॉर्ड

उत्तर प्रदेश के लिए खेलने वाले रिजवी ने टी20 में 10 पारियों में 137.33 के स्ट्राइक रेट से 309 रन बनाए हैं जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं। अपने जर्सी नंबर के बारे में बात करते हुए मेरठ के इस 20 वर्षीय बल्लेबाज ने कहा,'मेरी जर्सी का नंबर सात है जो वर्तमान में भैया पहनते हैं और मुझे यह नहीं मिल रहा है। इसलिए मुझे नंबर एक पसंद आया और मैंने इसे ले लिया।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited