Samoa vs Vanuatu: डेरियस विसर ने की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, एक ओवर में बनाए सर्वाधिक रन

Samoa vs Vanuatu, Darius Visser Record Innings: टी20 मुकाबले में एक और रिकॉर्ड तोड़ पारी देखने को मिली। समोआ के बल्लेबाज डेरियस विसर ने वनुआतु के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर अपनी टीम को जीत दिलाई और अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड भी दर्ज कर लिया।

समोआ क्रिकेट टीम के खिलाड़ी। (फोटो- ICC X)

Samoa vs Vanuatu, Darius Visser Record Innings: क्रिकेट जगत में रोजाना नए रिकॉर्ड बनते और टूटते रहते हैं। इस लिस्ट में अब समोआ के डेरियस विसर का नाम भी जुड़ गया है। समोआ के बल्लेबाज डेरियस विसर ने वनुआतु के खिलाफ टी 20 वर्ल्ड कप ईस्ट एशिया-पैसिफिक रीजन क्वालिफायर मुकाबले में एक ही ओवर में छह छक्के जड़ डाले, जिसकी बदौलत एक ही ओवर में उनकी टीम के खाते में 39 रन जुड़ गए।
यह टी20 इतिहास में एक ओवर में बनाए गए सर्वाधिक रन हैं और ऐसा करते हुए उन्होंने अब से पहले इस प्रारूप में पांच बार एक ओवर में बनाए गए 36 रनों के आंकड़े को पीछे छोड़ दिया। यह कीर्तिमान समोआ की पारी के 15वें ओवर में आया, जिसमें तीन नो बॉल भी शामिल थीं।
डेरियस विसर के इस शानदार ओवर ने न केवल कई रिकॉर्ड ध्वस्त किए, बल्कि समोआ को एक मजबूत स्कोर तक भी पहुंचाया। उनकी 132 रनों की पारी, जिसमें 14 छक्के शामिल थे - टी20 इतिहास में पांचवां सबसे बड़ा स्कोर। समोआ के अंतिम स्कोर 174 का 75.86% था, जो टी20 पारी में किसी एक बल्लेबाज द्वारा बनाए गए रनों के उच्चतम प्रतिशत का नया रिकॉर्ड है।
End Of Feed