IND vs SL: भारत-श्रीलंका सीरीज में दोनों टीम की ओर से दिखेगा नया कोच

IND vs SL: अपने समय के विस्फोटक बल्लेबाज सनथ जयसूर्या को भारत के खिलाफ आगामी सीरीज से पहले श्रीलंका क्रिकेट टीम का अंतरिम कोच नियुक्त किया गया है। वह क्रिस सिल्वरवुड की जगह लेंगे। भारतीय टीम 27 जुलाई से श्रीलंका का दौरा करेगा।

Cricket News Hindi, khel samachar, sports news hindi

सनथ जयसूर्या, कोच श्रीलंका क्रिकेट टीम (साभार-X)

मुख्य बातें
  • भारत बनाम श्रीलंका टी20 और वनडे सीरीज
  • श्रीलंका क्रिकेट टीम को मिला नया कोच
  • भारतीय टीम 27 जुलाई से करेगी श्रीलंका का दौरा

IND vs SL: जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैच की टी20 सीरीज के बाद टीम इंडिया 26 जुलाई से श्रीलंका का दौरा करेगी। यह दौरा कई मायनों में खास है। एक तो टीम इंडिया को राहुल द्रविड़ के बाद अपना नया कोच मिल जाएगा, दूसरा इस बात से भी पर्दा उठ जाएगा कि रोहित शर्मा के बाद आखिर वह कौन खिलाड़ी होंगे जो टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में टीम इंडिया की कमान संभालेंगे।

गौतम गंभीर का कोच बनना लगभग तय है जबकि कप्तान बनने की रेस में हार्दिक पांड्या सबसे आगे हैं। ये दौरा दोनों ही टीम के लिए खास है यही कारण है कि श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड भी कोई कसर नहीं रखना चाहती है। यही कारण है कि इस दौरे से पहले बोर्ड ने एक बड़ा ऐलान किया है।

सनथ जयसूर्या को मिली नई जिम्मेदारी

श्रीलंका के पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या को भारत के खिलाफ होने वाली सीमित ओवरों की घरेलू श्रृंखला से पहले टीम का अंतरिम मुख्य कोच नामित किया गया है। भारतीय टीम 27 जुलाई से शुरू होने वाले तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और इतने ही वनडे मैचों के लिए श्रीलंका का दौरा करेगी।

क्रिस सिल्वरवुड की जगह लेंगे जयसूर्या

आक्रामक बल्लेबाजी के साथ स्पिन गेंदबाजी करने वाले 55 साल के बाएं हाथे के खिलाड़ी जयसूर्या इंग्लैंड के क्रिस सिल्वरवुड की जगह लेंगे। सिल्वरवुड ने टी20 विश्व कप में टीम टीम के खराब प्रदर्शन के बाद इस्तीफा दे दिया था। वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेले गये इस विश्व कप में टीम लीग चरण से आगे नहीं बढ़ पायी थी। ‘डेली मिरर’ अखबार की रिपोर्ट के अनुसार जयसूर्या श्रीलंका के इंग्लैंड टेस्ट दौरे की भी जिम्मेदारी संभालेंगे। जयसूर्या इससे पहले टीम के मुख्य चयनकर्ता भी रह चुके हैं।

आक्रामक बल्लेबाजी में खास पहचान

अपने समय के सबसे आक्रामक बल्लेबाजों में से एक जयसूर्या टी20 विश्व कप के दौरान टीम के सलाहकार थे। जयसूर्या ने 1991 से 2007 के बीच श्रीलंका के लिए 110 टेस्ट में 6973 रन बनाये। इस दौरान उनका औसत 40.07 का रहा है और उन्होंने 14 शतक और 31 अर्धशतक जड़े। उन्होंने 445 एकदिवसीय में 28 शतक और 68 अर्धशतक की मदद से 13,430 रन बनाये हैं। जयसूर्या ने टेस्ट में 98 जबकि एकदिवसीय में 323 विकेट भी चटकाए हैं। वह 1996 में विश्व कप जीतने वाली श्रीलंका की टीम के अहम सदस्य थे।

(भाषा इनपुट के साथ)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited