IND vs SL: भारत-श्रीलंका सीरीज में दोनों टीम की ओर से दिखेगा नया कोच

IND vs SL: अपने समय के विस्फोटक बल्लेबाज सनथ जयसूर्या को भारत के खिलाफ आगामी सीरीज से पहले श्रीलंका क्रिकेट टीम का अंतरिम कोच नियुक्त किया गया है। वह क्रिस सिल्वरवुड की जगह लेंगे। भारतीय टीम 27 जुलाई से श्रीलंका का दौरा करेगा।

सनथ जयसूर्या, कोच श्रीलंका क्रिकेट टीम (साभार-X)

मुख्य बातें
  • भारत बनाम श्रीलंका टी20 और वनडे सीरीज
  • श्रीलंका क्रिकेट टीम को मिला नया कोच
  • भारतीय टीम 27 जुलाई से करेगी श्रीलंका का दौरा

IND vs SL: जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैच की टी20 सीरीज के बाद टीम इंडिया 26 जुलाई से श्रीलंका का दौरा करेगी। यह दौरा कई मायनों में खास है। एक तो टीम इंडिया को राहुल द्रविड़ के बाद अपना नया कोच मिल जाएगा, दूसरा इस बात से भी पर्दा उठ जाएगा कि रोहित शर्मा के बाद आखिर वह कौन खिलाड़ी होंगे जो टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में टीम इंडिया की कमान संभालेंगे।

गौतम गंभीर का कोच बनना लगभग तय है जबकि कप्तान बनने की रेस में हार्दिक पांड्या सबसे आगे हैं। ये दौरा दोनों ही टीम के लिए खास है यही कारण है कि श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड भी कोई कसर नहीं रखना चाहती है। यही कारण है कि इस दौरे से पहले बोर्ड ने एक बड़ा ऐलान किया है।

सनथ जयसूर्या को मिली नई जिम्मेदारी

श्रीलंका के पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या को भारत के खिलाफ होने वाली सीमित ओवरों की घरेलू श्रृंखला से पहले टीम का अंतरिम मुख्य कोच नामित किया गया है। भारतीय टीम 27 जुलाई से शुरू होने वाले तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और इतने ही वनडे मैचों के लिए श्रीलंका का दौरा करेगी।

End Of Feed