NEP vs BAN: संदीप लामिछाने ने टी20ई में लगाई विकटों की सेंचुरी, बनाया खास रिकॉर्ड

Sandeep Lamichhane 100 t20i wickets: संदीप लामिछाने ने जकर अली को आउट करते ही टी20 इंटरनेशनल में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए हैं। वे इस खास उपलब्धि तक पहुंचने वाले नेपाल के पहले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने केवल 54 मैचों में 100 विकेट का आंकड़ा पार कर लिया है।

संदीप लामिछाने (फोटो- ICC)

Sandeep Lamichhane 100 t20i wickets: टी20 वर्ल्ड कप के 37वें मैच में बांग्लादेश क्रिकेट टीम की टक्कर नेपाल से हो रही है। सेंट विसेंट स्थित किंग्सटाउन स्टेडियम में आयोजित इस मुकाबले में नेपाल क्रिकेट टीम के अनुभवी गेंदबाज संदीब लामिछाने ने सभी का दिल जीत लिया है। संदीप ने मैच में दो महत्वपूर्ण विकेट लिए और पासा पलट दिया। इसी के साथ उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

दरअसल संदीप लामिछाने ने जकर अली को आउट करते ही टी20 इंटरनेशनल में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए हैं। वे इस खास उपलब्धि तक पहुंचने वाले नेपाल के पहले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने केवल 54 मैचों में 100 विकेट का आंकड़ा पार कर लिया है। ऐसे में वे इस बड़े रिकॉर्ड को पाने वाले दुनिया के दूसरे सबसे तेज खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे ऊपर केवल राशिद खान हैं जिन्होंने 53 मैचों में ही ये कारनामा कर लिया था।

टी20ई में सबसे तेजी से 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज

1. राशिद खान (अफगानिस्तान) - 53 मैच

End Of Feed