IPL 2023, Jasprit Bumrah Replacement: हुआ ऐलान, मुंबई इंडियंस में ये खिलाड़ी लेगा जसप्रीत बुमराह की जगह
Sandeep Warrier to replace Jasprit Bumrah: आईपीएल 2023 में जिस बदलाव का फैंस को बेसब्री से इंतजार था, उसका ऐलान आखिरकार हो गया है। हम बात कर रहे हैं मुंबई इंडियंस के दिग्गज भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह की जिनकी जगह संदीप वॉरियर को टीम में शामिल कर लिया गया है।
जसप्रीत बुमराह (BCCI/IPL)
जसप्रीत बुमराह की जगह टाटा आईपीएल 2023 में संदीप वॉरियर मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा बनेंगे। संदीप वॉरियर ने अब तक 68 टी20 मैचों मेंं 62 विकेट झटके हैं। वो भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक टी20 मैच 2021 में श्रीलंका के खिलाफ खेल चुके हैं। आईपीएल में इससे पहले वो 2013 से 2015 के बीच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और 2019 से 2021 के बीच कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा रह चुके हैं।
संबंधित खबरें
जसप्रीत बुमराह के अलावा दिल्ली कैपिटल्स के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के रिप्लेसमेंट का ऐलान भी हो गया है। कार दुर्घटना में चोटिल हुए पंत की जगह दिल्ली की टीम में बंगाल के विकेटकीपर बल्लेबाज अभिषेक पोरेल को शामिल किया गया है।
मुंबई इंडियंस की पूरी टीमरोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, कैमरून ग्रीन, टिम डेविड, रमनदीप सिंह, तिलक वर्मा, पीयूष चावला, इशान किशन, ट्रिस्टन स्टब्स, देवाल्ड ब्रेविस, जोफ्रा आर्चर, संदीप वॉरियर, अर्जुन तेंदुलकर, अरशद खान, कुमार कार्तिकेय, ऋतिक शौकीन, जेसन बेहरेनडॉर्फ, ड्यून जॉनसन, विष्णु विनोद, शम्स मुलानी, नेहल वढेरा, राघव गोयल और आकाश मधवाल।
दिल्ली कैपिटल्स की पूरी टीमडेविड वार्नर (कप्तान), मुकेश कुमार, रिले रोसौव, मनीष पांडे, पृथ्वी शॉ, फिल साल्ट, रिपल पटेल, रोवमैन पॉवेल, सरफराज खान, यश ढुल, मिचेल मार्श, ललित यादव, अक्षर पटेल, एनरिक नार्किया, चेतन सकारिया, कमलेश नागरकोटी, खलील अहमद, लुंगी एनगिडी, मुस्तफिजुर रहमान, अमन खान, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा, अभिषेक पोरेल, प्रवीण दुबे और विक्की ओस्तवाल।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का करेंगे शुभारंभ
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
Syed Mushtaq Ali Trophy: अजिंक्य रहाणे ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, सेमीफाइनल में पहुंचा मुंबई, अंतिम चार में पहुंचा दिल्ली
INDW vs AUSW: स्मृति मंधाना के शतक पर फिरा पानी, तीसरे वनडे में हार के साथ टीम इंडिया का हुआ सीरीज में सूपड़ा साफ
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited