अब क्रिकेट से जुड़ीं टेनिस दिग्गज सानिया मिर्जा, जानिए किस भूमिका में नजर आएंगी

Sania Mirza, WPL 2023: भारतीय टेनिस जगत की सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक सानिया मिर्जा अब टेनिस को अलविदा कह चुकी हैं और बहुत जल्द वो क्रिकेट के मैदान पर नजर आएंगी। हालांकि वो क्रिकेट खेलने नहीं वाली हैं, बल्कि वो महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की मेंटोर की भूमिका में नजर आएंगी।

सानिया मिर्जा (Instagram)

पिछले महीने ऑस्ट्रेलियाई ओपन में अपना आखिरी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट खेलने वाली भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) की टीम ने आगामी महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के लिए अपना मार्गदर्शक बनाया है। आरसीबी के एक बयान में छह ग्रैंडस्लैम और 43 डब्ल्यूटीए खिताब जीतने वाली सानिया ने कहा, ‘‘आरसीबी महिला टीम से मार्गदर्शक के रूप में जुड़ना मेरे लिए खुशी की बात है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय महिला क्रिकेट ने महिला प्रीमियर लीग के रूप में एक महत्वपूर्ण बदलाव देखा है और मैं वास्तव में इस क्रांतिकारी कदम का हिस्सा बनने के लिए उत्सुक हूं।’’ सानिया ने कहा, ‘‘आरसीबी आईपीएल में एक लोकप्रिय टीम और वर्षों से बहुत अधिक फॉलो की जाने वाली टीम रही है। मैं उन्हें महिला प्रीमियर लीग के लिए एक टीम बनाते हुए देखकर बेहद खुश हूं।’’

End Of Feed