Shoaib Malik Marriage: शोएब की शादी पर सानिया ने तोड़ी चुप्पी, तलाक को लेकर किया बड़ा खुलासा

Sania Mirza reaction on Shoaib Malik wedding: भारत की अनुभवी टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने शोएब मलिक की सना जावेद के साथ शादी पर पहली बार रिएक्ट किया है। उन्होंने तलाक को भी कंफर्म कर दिया है।

सानिया मिर्जा शोएब मलिक (फोटो- Instagram)

Sania Mirza reaction on Shoaib Malik wedding: पाकिस्तान के क्रिकेटर शोएब मलिक ने सना जावेद के साथ शादी कर ली है। इन दोनों के निकाह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आते ही सानिया मिर्जा की पर्सनल लाइफ चर्चा का विषय बन गई। हर तरफ सानिया और शोएब के तलाक की खबरें चलने लगी। अब इस पर सानिया मिर्जा की टीम ने एक बयान जारी किया है और तलाक को कंफर्म कर दिया है।

बयान में सानिया की टीम और उनके परिवार ने लिखा, "सानिया ने अपनी निजी जिंदगी को हमेशा लोगों की नजरों से दूर रखा है। हालांकि, आज उनके लिए यह बताना जरूरी हो गया है कि शोएब और उनका कुछ महीने पहले ही तलाक हो चुका है।" सानिया ने शोएब को नई यात्रा के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं।

फैंस से की ये विशेष अपील

सानिया मिर्जा की टीम ने आगे ये फैंस से अपील करते हुए ये भी कहा है कि 'उनके जीवन के इस संवेदनशील दौर में, हम सभी प्रशंसकों और शुभचिंतकों से अनुरोध करना चाहेंगे कि वे किसी भी अटकलबाजी में शामिल होने से बचें और उनकी गोपनीयता की आवश्यकता का सम्मान करें।'

End Of Feed