Sanjana Ganesan: 'भाभी मोटी लग रही है' ट्रोलर्स के कमेंट पर संजना ने लगाई ऐसी क्लास, कर दी बोलती बंद
Sanjana Ganesan: अपनी गेंदबाजी से बड़े-बड़े बल्लेबाजों को चुप करा देने वाले बुमराह अकेले नहीं हैं। उनकी पत्नी संजना गणेशन को भी यह कला खूब आती है। गणेशन ने सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स की बोलती ही बंद कर दी। उनका यह रिएक्शन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
जसप्रीत बुमराह (साभार-Instagram)
विशाखापट्टन टेस्ट में अपने दम पर टीम इंडिया को जीत दिलाने वाले जसप्रीत बुमराह ने फैमिली के साथ क्वालिटी टाईम बिताने के लिए इंग्लैंड सीरीज से छोटा सा ब्रेक लिया। इस दौरान बुमराह और उनकी पत्नी संजना गणेशन ने वेलेंटाईन डे पर एक प्रोमोशनल वीडियो पोस्ट किया जिसके बाद उन्हें बुरी तरह से ट्रोल किया जा रहा है। वीडियो पोस्ट करने के बाद संजना को बॉडी शेमिंग कमेंट का सामना करना पड़ा। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए संजना गणेशन को लिखा ' भाभी मोटी लग रही हैं। ट्रोलर्स के इस कमेंट पर बुमराह की पत्नी चुप नहीं रही और जोरदार तरीके से जवाब दिया।
गणेशन ने ट्रोलर्स की लगाई क्लास
संजना गणेशन ने इस कमेंट पर ट्रोल करने वाले शख्स को आड़े हाथो लिया और जमकर उसकी क्लास लगाई। उन्होंने ट्रोल करने वाले शख्स के कैरेक्टर और एडुकेशन दोनों पर सवाल उठाए। उन्होंने लिखा 'स्कूल की साइंस की टेक्स्टबुक तो याद होती नहीं तुमसे और बड़ा औरतों के बॉडी के बारे में कमेंट कर रहे हो, भागो यहां से।
जसप्रीत बुमराह और उनकी पत्नी संजना गणेशन (साभार-Screengrab)
फैंस कर रहे हैं तारीफ
गणेशन के इस रिप्लाई पर बुमराह के फैंस ने जम कर तारीफ की और ट्रोल करने वाले को कोसा। एक यूजर ने लिखा शानदार जवाब संजना गणेशन। गणेशन के जवाब और फैंस के दबाव का असर भी हुआ और ट्रोलर्स को अपना कमेंट डिलीट करना पड़ा। संजना गणेशन एक जानी मानी स्पोर्ट्स प्रजेंटर हैं, लेकिन उन्होंने कुछ समय का ब्रेक लिया था। बीते सितंबर में ही बुमराह और गणेशन माता-पिता बने हैं। हालांकि, अब उनका ब्रेक ओवर हो चुका है और अंडर-19 वर्ल्ड कप के दौरान वह आईसीसी के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लौट आई हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited