रोहित-विराट के फॉर्म पर संजय मांजरेकर ने दी प्रतिक्रिया, बोले-अगर नॉक आउट में खेले तो..

टी20 वर्ल्ड कप की बात करें तो भले ही टीम इंडिया सुपर-8 में आसानी से पहुंच गई हो, लेकिन विराट और रोहित की खराब फॉर्म टीम के लिए चिंता का विषय है, लेकिन पूर्व भारतीय क्रिकेटर का मानना है कि यदि दोनों नॉकआउट में अच्छा खेलते हैं तो लीग स्टेज में उनके प्रदर्शन को भूला दिया जाएगा।

रोहित शर्मा और विराट कोहली (साभार-T20 World Cup)

मुख्य बातें
  • टी20 वर्ल्ड कप में रोहित-विराट का खराब फॉर्म
  • रोहित-विराट के फॉर्म पर क्या बोले संजय मांजरेकर
  • 3 पारी में केवल 5 रन बना पाए हैं विराट

भारत के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर का मानना है कि अगर विराट कोहली और रोहित शर्मा टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल या फाइनल जैसे बड़े मैचों में निर्णायक पारी खेलते हैं तो ग्रुप चरण में उनका प्रदर्शन खास मायने नहीं रखेगा। कोहली ने टूर्नामेंट में अभी तक जो तीन मैच खेले हैं उनमें वह दोहरे अंक में नहीं पहुंच पाए। रोहित ने आयरलैंड के खिलाफ अर्धशतक लगाया लेकिन पाकिस्तान और अमेरिका के खिलाफ उनका बल्ला नहीं चल पाया।

मांजरेकर ने पीटीआई से कहा,‘‘अगर आपने रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों का चयन किया है, तो आपने अनुभव को प्राथमिकता दी है। आप अपने अनुभवी खिलाड़ियों को विश्व कप में ले जाना चाहते हैं, ताकि वे तब अच्छा प्रदर्शन करें, जब वास्तव में इसकी जरूरत हो।’’

नॉकआउट में उनसे बड़ी पारी की उम्मीद

उन्होंने कहा,‘‘इसलिए मुझे इसको लेकर कोई परेशानी नहीं है कि इनमें से कुछ खिलाड़ी फॉर्म में नहीं हैं। अगर यह खिलाड़ी सेमीफाइनल या फाइनल में निर्णायक पारी खेलकर टीम को विजेता बनाते हैं तो आपके सीनियर खिलाड़ियों से इसी तरह के प्रदर्शन की अपेक्षा की जाती है। ’’ भारत की तरफ से 37 टेस्ट और 74 वनडे मैच खेलने वाले मांजरेकर ने कहा,‘‘अगर आपका कोई युवा खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करता है तो वह आपके लिए बोनस है जैसा 1992 के विश्व कप में पाकिस्तान के लिए इंजमाम उल हक ने किया था। सीनियर खिलाड़ियों को अधिक योगदान देना चाहिए और मुझे लगता है कि यही वजह है कि चयन समिति ने टी20 विश्व कप के लिए अनुभव को प्राथमिकता दी।’’

End Of Feed