दूसरे टेस्ट से पहले सिराज को हटाकर इस गेंदबाज को करें टीम इंडिया में शामिल, पूर्व क्रिकेटर ने दी हिदायत

India vs New Zealand: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। अब उनकी गेंदबाजी पर सवाल उठने लगे हैं। पूर्व क्रिकेटर ने यह मांग की है कि टीम मैनेजमेंट इस पर ध्यान दे और जल्द एक्शन ले।

भारत बनाम न्यूजीलैंड (साभार-BCCI)

India vs New Zealand: टीम अगर हारती है तो उस पर कई तरह के सवाल उठने लगते हैं और जीत गलतियों को भी छुपा लेती है। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में मिली हार के बाद टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के प्रदर्शन पर भी सवाल उठे हैं और जिन्होंने उठाए हैं उनका मानना है कि दूसरे टेस्ट में सिराज को रिप्लेस कर दिया जाए।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने मोहम्मद सिराज के प्रदर्शन पर सवाल उठाए हैं। उनका मानना है कि टेस्ट क्रिकेट में सिराज को अपने नंबर जस्टिफाई करने पड़ेंगे। इतना ही नहीं उन्होंने इस बात के संकेत भी दिए कि दूसरे टेस्ट में टीम उनके स्थान पर आकाशदीप को मौका दे सकती है।

ईएसपीएन क्रिकइंफो से बात करते हुए मांजरेकर ने कहा 'मैदान पर फील्डिंग में उनके प्रयास के उन्हें पूरे नंबर लेकिन टीम इंडिया उनसे बॉलिंग में बहुत कुछ चाहती है। टेस्ट क्रिकेट में तेज गेंदबाजों की भूमिका बेहद अहम होती है जो अपनी टीम को गेम में लाते हैं। अब वह एक अनुभवी गेंदबाज हैं।

End Of Feed