टीम से लगातार बाहर किए जाने पर आखिरकार संजू सैमसन ने तोड़ी चुप्पी

टीम इंडिया में लगातार मौका न मिलने पर विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने आखिरकार चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने जो जवाब दिया है उसको सुनकर आप मन खुश हो जाएगा और यह सोचने पर मजबूर हो जाएगा कि आखिर कोई बल्लेबाज इतना धैर्यवान कैसे हो सकता है।

संजू सैमसन (साभार-Twitter)

मुख्य बातें
  • संजू सैमसन ने मौका न मिलने पर तोड़ी चुप्पी
  • संजू को लगातार नहीं मिलता है मौका
  • अब तक खेले हैं केवल 16 वनडे और 30 T20I

भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का नाम ऐसे अनलकी क्रिकेटरों में गिना जाता है जिसके पास टैलेट की कोई कमी नहीं। इसके बावजूद उन्हें लगातार टीम इंडिया में खेलने का मौका नहीं मिलता है। सैमसन से ज्यादा इस बात की चिंता उनके फैंस को रहती है कि आखिर क्यों इस बल्लेबाज को ज्यादा मौके नहीं दिए जाते हैं।

संजू ने साल 2015 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। लेकिन उन्हें लगातार मौके नहीं मिले हैं। एशिया कप 2023, वनडे वर्ल्ड कप 2023 में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में उन्हें स्क्वॉड में शामिल तो किया गया, लेकिन उन्हें एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला। इन सबके बावजूद इस बल्लेबाज को न टीम मैनेजमेंट और न ही कप्तान से कोई शिकायत है।

लगातार मौका न मिलने पर संजू की प्रतिक्रिया

End Of Feed