टीम से लगातार बाहर किए जाने पर आखिरकार संजू सैमसन ने तोड़ी चुप्पी
टीम इंडिया में लगातार मौका न मिलने पर विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने आखिरकार चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने जो जवाब दिया है उसको सुनकर आप मन खुश हो जाएगा और यह सोचने पर मजबूर हो जाएगा कि आखिर कोई बल्लेबाज इतना धैर्यवान कैसे हो सकता है।
संजू सैमसन (साभार-Twitter)
मुख्य बातें
- संजू सैमसन ने मौका न मिलने पर तोड़ी चुप्पी
- संजू को लगातार नहीं मिलता है मौका
- अब तक खेले हैं केवल 16 वनडे और 30 T20I
भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का नाम ऐसे अनलकी क्रिकेटरों में गिना जाता है जिसके पास टैलेट की कोई कमी नहीं। इसके बावजूद उन्हें लगातार टीम इंडिया में खेलने का मौका नहीं मिलता है। सैमसन से ज्यादा इस बात की चिंता उनके फैंस को रहती है कि आखिर क्यों इस बल्लेबाज को ज्यादा मौके नहीं दिए जाते हैं।
संजू ने साल 2015 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। लेकिन उन्हें लगातार मौके नहीं मिले हैं। एशिया कप 2023, वनडे वर्ल्ड कप 2023 में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में उन्हें स्क्वॉड में शामिल तो किया गया, लेकिन उन्हें एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला। इन सबके बावजूद इस बल्लेबाज को न टीम मैनेजमेंट और न ही कप्तान से कोई शिकायत है।
लगातार मौका न मिलने पर संजू की प्रतिक्रिया
हाल ही में एक इवेंट में शामिल 29 साल के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि उन्हें इस बात की ज्यादा चिंता नहीं है कि वह टीम से बाहर हैं क्योंकि टीम लगातार जीतते रहे। उन्होंने कहा "जब भी वे मुझे चुनेंगे, मैं खेलने जाऊंगा। बस इतना ही! आखिरकार, हमारी टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है। मैं ऐसा व्यक्ति हूं जो बड़े लक्ष्य में विश्वास करता है। जो मेरे हाथ में है मैं उन चीजों को सकारात्मक रूप से लेने की कोशिश करता हूं।"
9 साल में केवल 16 वनडे मैच
संजू सैमसन को टीम से बाहर रखने का आलम यह है कि 2015 से अब तक उन्होंने केवल 16 वनडे और 30 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में मौका मिला है। टी20 में उनके नाम 444 और वनडे में 510 रन है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के अलावा उन्होंने 167 IPL मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 4,419 रन हैं जिसमें उनके नाम 25 हाफ सेंचुरी है। आईपीएल 2024 में भी उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। सैमसन ने 15 मैच में 531 रन बनाए थे। इसी प्रदर्शन के दम पर टी20 वर्ल्ड कप में उनका चयन किया गया था। यह अलग बात है कि उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
समीर कुमार ठाकुर author
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited