IPL 2024: अंपायर से भिड़ना संजू सैमसन को पड़ा भारी, BCCI ने ठोका इतना जुर्माना
Sanju Samson Fined: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। दिल्ली के खिलाफ खेले गए मैच में पहले हुए विवादित तरीके से आउट दे दिया गया और अब मैच में अंपायर से भिड़ने के लिए बीसीसीआई ने उन पर भारी जुर्माना ठोक दिया है।
संजू सैमसन पर लगा जुर्माना (फोटो- BCCI/IPL/X)
Sanju Samson Fined:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 56वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने राजस्थान रॉयल्स को 20 रनों से मात दे दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए, कैपिटल्स ने घरेलू मैदान पर एक बड़ा स्कोर खड़ा किया और 20 ओवरों में 221 रन बनाए। इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम केवल 201 रन ही बना सकी और 20 रनों से हार गई। मैच में राजस्थान रॉयल्स एक समय जीत के करीब थी हालांकि कप्तान संजू सैमसन के विकेट ने सबकुछ पलट कर ऱख दिया। सैमसन के कैच को लेकर जमकर विवाद हुआ और राजस्थान के कप्तान अंपायर से भिड़ गए जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है। बीसीसीआई ने उन्हें आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन का दोषी करार दिया है और मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना भी लगा दिया है।
संजू सैमसन ने 17वें ओवर में मुकेश कुमार की एक गेंद को स्किड कर दिया, जिससे लग रहा था कि एक और छक्का जाएगा। हालांकि, बाउंड्री पर खड़े शाई होप ने शानदार कैच लेकर उन्हें आउट कर दिया। उन्होंने जो कैच लिया वह बाउंड्री रोप के बहुत करीब था और अंपायरों ने निर्णय के लिए इसे तीसरे अंपायर की ओर भेज दिया। रिप्ले में दिख रहा था कि होप ने क्लीन कैच लिया था। हालांकि, एक एंगल से ऐसा लग रहा था कि होप का पैर रस्सियों को छू गया था। तीसरे अंपायर माइकल गॉफ ने अन्य एंगलों पर ज्यादा गौर किए बिना इसे आउट दे दिया। जिसपर विवाद खड़ा हो गया।
संजू सैमसन पर इसीलिए लगा जुर्माना रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन आमतौर पर शांत स्वभाव के हैं और क्रिकेट मैच के दौरान आसानी से अपना आपा नहीं खोते हैं। लेकिन मंगलवार को स्थिति बदल गई, जब अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ विवादास्पद तरीके से आउट दिए जाने के बाद सैमसन की अंपायरों के साथ तीखी बहस हो गई। वे लंबे समय तक मैदान पर खड़े रहे। हालांकि अंत में उन्हें अंपायर का निर्णय मानना ही पड़ा। इस बहस के कारण आईपीएल ने उन्हें आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी माना है और उन पर सख्त एक्शन लेते हुए मोटा जुर्माना लगा दिया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
SIddharth Sharma author
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से ज...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited