बिना बैटिंग किए संजू सैमसन के लिए यादगार बना जिंबाब्वे के खिलाफ तीसरा टी20 मुकाबला

टी20 विश्व कप 2024 खिताबी जीत हासिल करने वाली टीम का हिस्सा रहे संजू सैमसन के लिए जिंबाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज का मुकाबला यादगार बन गया।

संजू सैमसन (साभार BCCI)

मुख्य बातें
  • संजू सैमसन की हुई तीसरे टी20 के लिए प्लेइंग-11 में एंट्री
  • संजू सैमसन को बनाया गया टीम का उपकप्तान
  • पहली बार सीनियर टीम की मिली है उपकप्तानी

हरारे: टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के लिए जिंबाब्वे के खिलाफ पांच मैच की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला यादगार बन गया। सीरीज के आखिरी तीन मैचों के लिए टीम इंडिया में शामिल किए गए संजू सैमसन को तीसरे टी20 मुकाबले के लिए टीम का उपकप्तान बनाया गया है। करियर में पहली बार उनके साथ ऐसा हुआ।

पहली बार सीनियर करियर में बने उपकप्तान

तीसरे टी20 मुकाबले के लिए भारतीय टीम में तीन बदलाव हुए। टी20 विश्व कप 2024 की टीम का हिस्सा रहे संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे की प्लेइंग-11 में एंट्री हुई। इन्हें टीम में ध्रुव जुरेल, साई सुदर्शन और मुकेश कुमार की जगह मौका मिला। टीम के कोच वीवीएस लक्ष्मण ने प्लेइंग-11 की जो आधिकारिक लिस्ट जारी की उसमें संजू सैमसन को विकेटकीपर बल्लेबाज और टीम का उपकप्तान बताया गया। सीरीज के बाकी बचे तीन मैचों में सैमसन उपकप्तान होंगे।

टी20 विश्व कप में नहीं मिला एक भी मैच खेलने का मौका

सैमसन को टी20 विश्व कप 2024 में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। टीम के विश्व चैंपियन बनने के बाद सैमसन टीम के साथ स्वदेश लौटे और विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करने के बाद जिंबाब्वे के लिए रवाना हुए। पहले दो टी20 मैच के लिए बीसीसीआई ने टीम में बदलाव किया था। दूसरे टी20 मुकाबले के दौरान सैमसन और साथी खिलाड़ी जिंबाब्वे पहुंचे थे। ऐसे में तीसरे मैच में उन्हें खेलने का मौका मिला।

End Of Feed