DC vs RR: संजू सैमसन अंपायर से लड़े, कैच को लेकर जमकर हुआ हंगामा, देखें वीडियो

Sanju Samson catch Controversy:राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन आमतौर पर शांत स्वभाव के हैं और क्रिकेट मैच के दौरान आसानी से अपना आपा नहीं खोते हैं। लेकिन मंगलवार को स्थिति बदल गई, जब अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ विवादास्पद तरीके से आउट दिए जाने के बाद सैमसन की अंपायरों के साथ तीखी बहस हो गई।

संजू सैमसन कैच विवाद (फोटो- Screengrab/ipl/bcci/x)

Sanju Samson Wicket Controversy: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 56वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने राजस्थान रॉयल्स को 20 रनों से मात दे दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए, कैपिटल्स ने घरेलू मैदान पर एक बड़ा स्कोर खड़ा किया और 20 ओवरों में 221 रन बनाए। रॉयल्स को किसी ऐसे व्यक्ति की जरूरत थी जो अपने बल्लेबाजी क्रम से ऊपर उठकर शानदार पारी खेल सके और एक बड़ा स्कोर बना सके। ऐसे में उनके कप्तान संजू सैमसन आगे आए और अपना 22वां अर्धशतक बनाया, लेकिन शतक से सिर्फ 14 रन कम पर आउट हो गए। हालांकि सैमसन जिस तरह से आउट हुए उस पर काफी विवाद हुआ।

संजू सैमसन ने 17वें ओवर में मुकेश कुमार की एक गेंद को स्किड कर दिया, जिससे लग रहा था कि एक और छक्का जाएगा। हालांकि, बाउंड्री पर खड़े शाई होप ने शानदार कैच लेकर उन्हें आउट कर दिया। उन्होंने जो कैच लिया वह बाउंड्री रोप के बहुत करीब था और अंपायरों ने निर्णय के लिए इसे तीसरे अंपायर की ओर भेज दिया। रिप्ले में दिख रहा था कि होप ने क्लीन कैच लिया था। हालांकि, एक एंगल से ऐसा लग रहा था कि होप का पैर रस्सियों को छू गया था। तीसरे अंपायर माइकल गॉफ ने अन्य एंगलों पर ज्यादा गौर किए बिना इसे आउट दे दिया। जिसपर विवाद खड़ा हो गया।

अंपायर से भिड़ं संजू सैमसन

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन आमतौर पर शांत स्वभाव के हैं और क्रिकेट मैच के दौरान आसानी से अपना आपा नहीं खोते हैं। लेकिन मंगलवार को स्थिति बदल गई, जब अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ विवादास्पद तरीके से आउट दिए जाने के बाद सैमसन की अंपायरों के साथ तीखी बहस हो गई। वे लंबे समय तक मैदान पर खड़े रहे। हालांकि अंत में उन्हें अंपायर का निर्णय मानना ही पड़ा। मैदान पर मौजूद फैंस की भी इस पर राय बंटी हुई रही। कई फैंस का मानना था कि राजस्थान रॉयल्स के साथ चीटिंग हुई है वहीं दूसरों को कैच सही लग रहा था।

End Of Feed