संकट मोचक बने सैमसन ने जड़ा शानदार अर्धशतक, टी20 में पूरा किया स्पेशल तिहरा शतक

विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन रविवार को जिंबाब्वे के खिलाफ सीरीज के पांचवें और आखिरी टी20 मुकाबले में टीम इंडिया के लिए संकटमोचक बनकर उभरे और अपने नाम अर्धशतक कर लिया।

संजू सैमसन

मुख्य बातें
  • संजू सैमसन ने खेली 45 गेंद में 58 रन की पारी
  • अपनी पारी में सैमसम ने जड़े एक चौका और 4 छक्के
  • पूरे किए टी20 क्रिकेट में 300 छक्के

जिंबाब्वे दौरे पर टीम इंडिया के उपकप्तान बनाए गए विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने पांचवें टी20 मुकाबले में टीम के लिए संकट मोचक की भूमिका अदा की और 39 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया। सैमसन हालांकि अर्धशतक पूरा करने के बाद अपनी पारी को बड़ा नहीं कर पाए और 45 गेंद में 58 रन की पारी खेलकर मुजबरानी की गेंद पर मरुमानी के हाथों शानदार ढंग से लपके गए।

सैमसन ने पूरे किए टी20 में 300 छक्के

सैमसन ने अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान 1 चौका और 4 छक्के जड़े। इसी दौरान सैमसन ने टी20 क्रिकेट में 300 छक्के भी पूरे कर लिए। सैमसन ने करियर के 276वें मैच की 263वीं पारी में ये उपलब्धि हासिल की। सैमसन ने अपनी अर्धशतकीय पारी का दूसरा छक्का जड़ते ही 300 छक्के पूरे करने वाले सातवें भारतीय बन गए। उनके खाते में अब 302 छक्के हो गए हैं।

End Of Feed