संकट मोचक बने सैमसन ने जड़ा शानदार अर्धशतक, टी20 में पूरा किया स्पेशल तिहरा शतक
विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन रविवार को जिंबाब्वे के खिलाफ सीरीज के पांचवें और आखिरी टी20 मुकाबले में टीम इंडिया के लिए संकटमोचक बनकर उभरे और अपने नाम अर्धशतक कर लिया।
संजू सैमसन
मुख्य बातें
- संजू सैमसन ने खेली 45 गेंद में 58 रन की पारी
- अपनी पारी में सैमसम ने जड़े एक चौका और 4 छक्के
- पूरे किए टी20 क्रिकेट में 300 छक्के
जिंबाब्वे दौरे पर टीम इंडिया के उपकप्तान बनाए गए विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने पांचवें टी20 मुकाबले में टीम के लिए संकट मोचक की भूमिका अदा की और 39 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया। सैमसन हालांकि अर्धशतक पूरा करने के बाद अपनी पारी को बड़ा नहीं कर पाए और 45 गेंद में 58 रन की पारी खेलकर मुजबरानी की गेंद पर मरुमानी के हाथों शानदार ढंग से लपके गए।
सैमसन ने पूरे किए टी20 में 300 छक्के
सैमसन ने अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान 1 चौका और 4 छक्के जड़े। इसी दौरान सैमसन ने टी20 क्रिकेट में 300 छक्के भी पूरे कर लिए। सैमसन ने करियर के 276वें मैच की 263वीं पारी में ये उपलब्धि हासिल की। सैमसन ने अपनी अर्धशतकीय पारी का दूसरा छक्का जड़ते ही 300 छक्के पूरे करने वाले सातवें भारतीय बन गए। उनके खाते में अब 302 छक्के हो गए हैं।
40 रन पर टीम इंडिया ने गंवा दिए थे 3 अहम विकेट
रविवार को जब संजू बल्लेबाजी करते उतरे उस वक्त टीम इंडिया का स्कोर 3.5 ओवर में 38 रन पर 2 विकेट था। दो इन फॉर्म बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और अभिषेक शर्मा पवेलियन लौट चुके थे। ऐसे में संजू कप्तान शुभमन गिल का साथ देने उतरे लेकिन 40 के स्कोर पर वो भी पवेलियन लौट गए। ऐसे में संजू ने मोर्चा संभाला और टीम को 20 ओवर में 6 विकेट पर 167 रन तक ले जाने में अहम भूमिका अदा की। संजू के बाद शिवम दुबे सबसे सफल बल्लेबाज रहे उन्होंने 26(12) गेंद में बनाए।
बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज पहली T20I अर्धशतक
संजू सैमसन के अंतरराष्ट्रीय टी20 करियर का बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज यह पहला अर्धशतक है। उन्होंने 10वें मैच में टीम के लिए बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज पचासा जड़ा है। उनसे ज्यादा तेजी से ये उपलब्धि केएल राहुल और ऋषभ पंत हासिल कर चुके हैं। केएस राहुल ने बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज अपने पहले T20I मैच में और पंत ने पांचवें मैच में ये कारनामा किया था। हालांकि सैमसन ने 66वें मैच में पहला अर्धशतक जड़ने वाले एमएस धोनी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
नवीन चौहान author
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited