IND vs BAN: हैदराबाद में गरजा संजू सैमसन का बल्ला, जड़ा भारत के लिए दूसरा सबसे तेज T20I शतक

संजू सैमसन ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए शनिवार को हैदराबाद में बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के तीसरे टी20 मुकाबले में आतिशी शतक जड़ दिया और कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए।

Sanju Samson

संजू सैमसन

मुख्य बातें
  • संजू सैमसन ने खेली 111 रन की आतिशी पारी
  • जड़ा भारत के लिए टी20आई में दूसरा सबसे तेज शतक
  • जड़े एक ओवर में लगातार पांच छक्के

Sanju Samson T20I Century: बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैच की सीरीज के पहले दो मुकाबलों में खामोश रहने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का बल्ला आखिरकार हैदराबाद में चल निकला। उन्होंने आतिशी अंदाज में बांग्लादेश के गेंदबाजों की धुनाई करते हुए महज 40 गेंद में अपना शतक पूरा किया। यह टी20आई इतिहास का तीसरा सबसे तेज शतक है। संजू से अपनी शतकीय पारी में 9 चौके और 8 छक्के जड़े। भारत के लिए यह अंतरराष्ट्रीय टी20 में दूसरा सबसे तेज शतक है। रोहित शर्मा ने ये साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ 35 गेंद में शतक जड़ा था। सैमसन 47 गेंद में 111 रन बनाकर मुस्तफिजुर रहमान की गेंद पर लपके गए। उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और 8 छक्के जड़े।

22 गेंद में पूरा किया अर्धशतक

सैमसन ने 22 गेंद में अपना अर्धशतक 8 चौके और 2 छक्के की मदद से पूरा कर लिया। सैमसन का यह अंतरराष्ट्रीय टी20 में तीसरा अर्धशतक था जिसे उन्होंने शतक में तब्दील कर दिया। शनिवार को संजू सैमसन अपने पूरे रंग में नजर आए। उन्होंने पारी की शानदार शुरुआत की और बांग्लादेशी गेंदबाजों को रौंदकर रख दिया। सैमसन ने अपना आक्रामक रूप पारी के दूसरे ओवर में दिखाया और तस्कीन अहमद की गेंद पर लगातार चार चौके जड़कर अपने इरादे जाहिर कर दिए कि वो आज किस इरादे के साथ मैदान में उतरे हैं। इसी अंदाज को उन्होंने आगे भी जारी रखा और अभिषेक शर्मा के जल्दी आउट होने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ बल्लेबाजी करते हुए जारी रखा।

राशिद हुसैन के ओवर में जड़े लगातार 5 छक्के

संजू सैसमन ने पारी के 10वें ओवर में राशिद हुसैन के ओवर में लगातार पांच छक्के जड़ने का कारनामा कर दिखाया। सैमसन पहली गेंद पर कोई रन नहीं ले सके। लेकिन इसके बाद उन्होंने छक्कों की बारिश कर दी।

10 ओवर में टीम को पहुंचा 150 के पार

सूर्या और सैमसन की जोड़ी ने तेजी से बल्लेबाजी करते हुए टीम को 4.2 ओवर में 50 रन के पार पहुंचा दिया। दोनों छोर से हल्ला बोलते हुए इस जोड़ी ने पॉवरप्ले में 1 विकेट के नुकसान पर 82 रन जड़़ दिए। ये सिलिसिला इसके बाद भी जारी रहा और टीम को इस जोड़ी ने 7.1 ओवर में ही 100 रन के पार पहुंचा दिया जो कि टीम इंडिया का टी20आई में सबसे तेज गति से 100 रन पूरे करने का नया रिकॉर्ड है। इसके बाद भारतीय टीम ने 150 रन के आंकड़े को 10 ओवर में पार कर लिया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited