India A vs New Zealand A: सैमसन सेना ने न्यूजीलैंड को तीसरे वनडे में भी रौंदा, सीरीज में सूपड़ा साफ

India A vs New Zealand A 3rd ODI: भारत ए ने न्यूजीलैंड ए का तीन मैचों की वनडे सीरीज में सूपड़ा साफ कर दिया है। सैमसन 'सेना' ने तीसरे वनडे में धमाकेदार जीत हासिल की। भारत ए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के बाद 284 का स्कोर खड़ा किया।

मुख्य बातें
  • भारत ए बनाम न्यूजीलैंड ए वनडे सीरीज
  • भारत ए ने तीसरा वनडे भी अपने नाम किया
  • सैमसन, शारदुल और तिलक का चला बल्ला
चेन्नई: कप्तान संजू सैमसन की अगुआई में बल्लेबाजों के उम्दा प्रदर्शन के बाद राज बावा की धारदार गेंदबाजी से भारत ए ने तीसरे अनौपचारिक एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में न्यूजीलैंड ए को 106 रन से हराकर श्रृंखला में विरोधी टीम का 3-0 से सूपड़ा साफ किया। भारत ए ने बल्लेबाजी की अनुकूल पिच पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लेकिन कप्तान सैमसन (54), शारदुल ठाकुर (51) और तिलक वर्मा (50) के अर्धशतक के बावजूद टीम 49.3 ओवर में 284 रन बनाकर आउट हो गई।
संबंधित खबरें

न्यूजीलैंड टीम 178 रन पर ढेर

संबंधित खबरें
इसके जवाब में न्यूजीलैंड ए की टीम अंडर-19 विश्व कप में भारत में की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाने वाले खिलाड़ियों शामिल रहे बावा (11 रन पर चार विकेट), कुलदीप यादव (29 रन पर दो विकेट) और राहुल चाहर (39 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 38.3 ओवर में 178 रन पर ढेर हो गई। न्यूजीलैंड की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज डीन क्लीवर ने 83 रन की पारी खेली लेकिन उनके अलावा कोई अन्य बल्लेबाज 30 रन के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाया। माइकल रिपोन 29 रन बनाकर टीम के दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज रहे।
संबंधित खबरें
End Of Feed