Asia Cup 2023: क्या एक बार फिर टीम इंडिया से बाहर होगा ये खिलाड़ी

Asia Cup 2023, Team India Squad: पाकिस्तान और श्रीलंका के संयुक्त मेजबानी में एशिया कप का आगाज होने वाला है। इसकी शुरुआत 30 अगस्त से होगी। टूर्नामेंट के 4 मैच पाकिस्तान में और 9 मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे। इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज पर एक बार फिर टीम से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।

(शॉट लगाते हुए संजू सैमसन। फोटो- BCCI Twitter)

Asia Cup 2023, Team India Squad: एशिया कप की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। पाकिस्तान और श्रीलंका के संयुक्त मेजबानी में 30 अगस्त से एशिया कप का आगाज होने वाला है। टूर्नामेंट में कुल छह टीमें उतरेंगी। इसको लेकर पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल ने अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है। अब सबकी नजर भारतीय टीम पर है। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, टीम का धाकड़ विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन टीम से बाहर हो सकता है। बीसीसीआई एशिया कप के लिए 20 अगस्त को टीम का ऐलान कर सकता है। वहीं, चोटिल केएल राहुल और श्रेयस अय्यर लगभग फिट हो चुके हैं।

संजू का विंडीज के खिलाफ खराब प्रदर्शन रहा

28 साल के बल्लेबाज संजू सैमसन को वेस्टइंडीज दौरे पर टीम में शामिल किया गया था। इस दौरान उनका बल्ला शांत रहा था। वेस्टइंडीज के खिलाफ दो वनडे मुकाबले में उन्होंने कुल 60 रन बनाए थे, जबकि टी20 की बात करें तो पांच मैचों में कुल 32 रन बनाए थे। पांच टी20 मैचों में से संजू को सिर्फ तीन मैचों में बल्लेबाजी करने का मौका मिला था।

End Of Feed