IND vs SL: संजू सैमसन श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से हुए बाहर, ये है वजह

Sanju Samson, India vs Sri Lanka 2nd T20: भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज के बाकी मैचों से भारतीय बल्लेबाज संजू सैमसन बाहर रहेंगे। बीसीसीआई के मुताबिक संजू सैमसन टीम के साथ अगले वेन्यू के लिए रवाना नहीं हुए हैं और वो मुंंबई में ही रुक गए हैं।

संजू सैमसन

IND vs SL 2nd T20: भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने 2 रन से जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस मुकाबले में भारत की तरफ से संजू सैमसन (Sanju Samson) भी मैदान पर उतरे थे लेकिन वो 5 रन बनाकर आउट हो गए। अब खबर आई है कि वो गुरुवार को खेले जाने वाले दूसरे टी20 मैच ही नहीं बल्कि पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह जितेश शर्मा को टीम में शामिल किया गया है।

संजू सैमसन प्रदर्शन के आधार पर नहीं बल्कि चोटिल होने की वजह से टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। उन्हें ये चोट डाइव लगाकर कैच का प्रयास करते समय लगी थी, हालांकि उनसे वो कैच छूट गया था। अब खबर है कि सैमसन पुणे के लिए टीम के साथ रवाना नहीं हुए हैं और वो मुंबई में ही रुक गए हैं।

खबरों के मुताबिक एक तरफ जहां संजू सैमसन चोटिल हैं, वहीं दूसरी तरफ भारत के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह अब फिट हो गए हैं। ऐसे में दूसरे टी20 मुकाबले में अर्शदीप सिंह को टीम में जगह मिल सकती है।

End Of Feed