IND vs SL: संजू सैमसन श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से हुए बाहर, ये है वजह
Sanju Samson, India vs Sri Lanka 2nd T20: भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज के बाकी मैचों से भारतीय बल्लेबाज संजू सैमसन बाहर रहेंगे। बीसीसीआई के मुताबिक संजू सैमसन टीम के साथ अगले वेन्यू के लिए रवाना नहीं हुए हैं और वो मुंंबई में ही रुक गए हैं।
संजू सैमसन
संजू सैमसन प्रदर्शन के आधार पर नहीं बल्कि चोटिल होने की वजह से टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। उन्हें ये चोट डाइव लगाकर कैच का प्रयास करते समय लगी थी, हालांकि उनसे वो कैच छूट गया था। अब खबर है कि सैमसन पुणे के लिए टीम के साथ रवाना नहीं हुए हैं और वो मुंबई में ही रुक गए हैं।
खबरों के मुताबिक एक तरफ जहां संजू सैमसन चोटिल हैं, वहीं दूसरी तरफ भारत के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह अब फिट हो गए हैं। ऐसे में दूसरे टी20 मुकाबले में अर्शदीप सिंह को टीम में जगह मिल सकती है।
अर्शदीप की जगह पहले टी20 में शिवम मावी ने अपना टी20 डेब्यू किया था। लेकिन मावी ने चार विकेट लेकर सबका दिल जीता और अब मुमकिन है कि अर्शदीप की एंट्री होने पर हर्षल पटेल को टीम से बाहर रखा जा सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited