IND vs SL: शतकवीर संजू सैमसन बाहर, श्रेयस अय्यर की वापसी, श्रीलंका के खिलाफ ऐसी है भारत की वनडे टीम

Team India ODI Squad against Sri Lanka: श्रीलंका के खिलाफ भारत की वनडे टीम में कई बड़े खिलाड़ियों को जहां मौका मिला हैं वही कई चौंकाने वाले प्लेयर्स भी हैं जिनका नाम कट गया है। इन्हीं में स्टार बल्लेबाज संजू सैमसन शामिल हैं। आइए जानते हैं कि भारत की वनडे टीम कैसी है।

भारतीय क्रिकेट टीम (फोटो- AP)

Team India ODI Squad against Sri Lanka: श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 और वनडे सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान किया जा चुका है। भारतीय टीम को तीन टी20 मैचों के बाद वनडे सीरीज खेलनी है। ये चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की लिहाज से काफी अहम होने वाली है। ऐसे में टीम के चयन को लेकर सभी की निगाहें थी। भारत के लिए वनडे टीम में सबसे अच्छी बात ये हुई है कि रोहित और कोहली इस सीरीज में खेलने के लिए तैयार हो गए हैं।

रोहित शर्मा टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे, जबकि स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी मुख्य कोच गौतम गंभीर के नेतृत्व में मेन इन ब्लू की पहली वनडे सीरीज़ के लिए टीम का हिस्सा होंगे। इस सीरीज में स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को आराम दे दिया गया है। हार्दिक टी20 टीम का हिस्सा है।

अय्यर की वापसी, पराग को मिला मौका

भारतीय क्रिकेट टीम में श्रेयस अय्यर की लंबे समय बाद वापसी हो गई है। उन्हें द.अफ्रीका टेस्ट सीरीज के बाद पहली बार मौका मिला है। ऐसे में उम्मीद है कि उनका नाम जल्द ही सेंट्रल कांट्रेक्ट में भी जोड़ दिया जाएगा। वहीं इसके अलावा टीम ने रियान पराग पर भरोसा जताया है और उन्हें पहली बार वनडे टीम में जगह दी गई है।

End Of Feed