संजू सैमसन ने खेली धमाकेदार पारी, लेकिन पार नहीं करा पाए टीम की नैय्या

Sanju Samson fifty: संजू सैमसन ने गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने वनडे करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली लेकिन टीम की जीत की चौखट पार नहीं करा पाए।

Image Credit: AP

लखनऊ: लंबे समय से भारतीय टीम से अंदर बाहर हो रहे विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में 63 गेंद में 86 रन की नाबाद धमाकेदार पारी खेली। अपने वनडे करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलने के बावजूद सैमसन जीत के लिए मिले 250 रन के लक्ष्य तक टीम इंडिया को नहीं पहुंचा सके। भारतीय टीम ने 9 रन के अंतर से मुकाबला गंवा दिया।
संबंधित खबरें

51 रन पर 4 विकेट के स्कोर पर बल्लेबाजी करने उतरे सैमसन

ईशान किशन के आउट होने के बाद संजू सैमसन बल्लेबाजी करने आए। उस वक्त स्कोर 51 रन पर चार विकेट था। मैदान पर उतरते ही उन्होंने अपने तेवर दिखा दिए। अपनी पारी की तीसरी गेंद पर छक्का जड़कर अपना खाता खोला। इसके बाद उन्होंने अपने तेवर बरकरार रखे और श्रेयस अय्यर के साथ पांचवें विकेट के लिए 54 गेंद में 67 रन की साझेदारी की। इसके बाद उन्होंने पांचवें विकेट के लिए शार्दुल ठाकुर के साथ छठे विकेट के लिए 66 गेंद में 93 रन की साझेदारी की। इस दौरान 49 गेंद पर अपना अर्धशतक 3 चौके और 2 छक्के की मदद से पूरा किया।
संबंधित खबरें

अर्धशतक जड़ने के बाद सैमसन ने बदले गियर

अर्धशतक पूरा करने के बाद सैमसन ने अपने गियर बदले। उन्होंने इसके बाद टीम को 200 रन के पार पहुंचाया। ऐसे में वो एक छोर पर खड़े रहे और चौकों छक्कों की बारिश शुरू कर दी। दूसरे छोर से अचानक विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया और सैमसन एक छोर पर डटे रहे। 39 ओवर में 8 विकेट पर 220 रन पर टीम इंडिया ने बना लिए थे।
संबंधित खबरें
End Of Feed