राजस्थान रॉयल्स की रिटेंशन लिस्ट के पीछे इस खिलाड़ी का बड़ा हाथ, कोच द्रविड़ ने किया खुलासा

Rajasthan Royals IPL 2025 Retention list: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 ऑक्शन से पहले रिलीज की गई रिटेंशन लिस्ट में राजस्थान रॉयल्स ने 6 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। इसके पीछे टीम के कोच राहुल द्रविड़ से ज्यादा कप्तान संजू सैमसन का ज्यादा हाथ था। इसका खुलासा खुद द्रविड़ ने किया है।

राजस्थान रॉयल्स (फोटो- IPL/BCCI)

Rajasthan Royals IPL 2025 Retention list: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए सारी टीमों ने अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है। आईपीएल 2008 की विजेता टीम राजस्थान रॉयल्स ने 6 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। इस पर मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने सोमवार को कहा कि निरंतरता, स्थिरता, अपने खिलाड़ियों पर अटूट विश्वास और कप्तान संजू सैमसन से मिले सुझावों ने पूर्व आईपीएल चैंपियन राजस्थान रॉयल्स को अधिकतम छह खिलाड़ियों को रिटेन करने का निर्णय लेने के लिए प्रेरित किया।सभी फ्रेंचाइजी के पास रिटेन किए गए खिलाड़ियों का नाम सौंपने के लिए अंतिम तिथि 31 अक्टूबर थी।

द्रविड़ ने ‘जियो सिनेमा’ से कहा कि 'हमने तय किया है कि हम सभी छह खिलाड़ियों को रिटेन करेंगे। हम संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, शिमरोन हेटमायर और संदीप शर्मा को रिटेन करेंगे। हमने यह फैसला इसलिए किया क्योंकि हमें अपने खिलाड़ियों की प्रतिभा पर भरोसा है। हमें यह भी भरोसा है कि हम महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को बनाए रखना चाहते हैं और उनके साथ आगे बढ़ना चाहते हैं।'

राजस्थान रॉयल्स ने इसीलिए 6 खिलाड़ियों को किया रिटेन

सभी टीम को अधिकतम छह खिलाड़ियों को रिटेन करने की स्वीकृति थी और खिलाड़ियों को रिटेन करने तथा बड़ी नीलामी के लिए कुल मिलाकर 120 करोड़ रुपये का बजट है।छह खिलाड़ियों को रिटेन करने के फायदे पर द्रविड़ ने कहा कि 'जब आप छह खिलाड़ियों को रिटेन करते हैं तो निश्चित तौर पर स्थिरता मिलती है। हम सिर्फ छह खिलाड़ियों को अपने साथ बरकरार रख सकते हैं लेकिन अगर और अधिक को रिटेन कर पाते तो हम निश्चित तौर पर ऐसा करते।'

End Of Feed