SRH vs RR: हैदराबाद के खिलाफ हार से निराश संजू सैमसन ने बताया कहां हुई चूक

SRH vs RR: राजस्थान रॉयल्स का सपना क्वालीफायर टू में हार के साथ टूट गया। राजस्थान के सामने जीत के लिए 176 रन का लक्ष्य था, लेकिन टीम 7 विकेट के नुकसान पर 139 रन ही बना पाई।

संजू सैमसन (साभार-IPL)

SRH vs RR: दो लेफ्ट हैंडर्स गेंदबाज की धमाकेदार गेंदबाजी के दम पर सनराइजर्स हैदराबा ने राजस्थान रॉयल्स को हराकर आईपीएल 2024 के फाइनल में जगह बना ली। राजस्थान के सामने जीत के लिए 176 रन का लक्ष्य था, लेकिन अभिषेक और शहबाज की गेंदबाजी के सामने राजस्थान की टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 139 रन ही बना पाई। अभिषेक ने 2 और शहबाज अहमद ने 3 विकेट चटकाए। इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने हेनरिक क्लासेन के 50 और राहुल त्रिपाठी के 15 गेंद में 37 रन की पारी के दम पर 9 विकेट खोकर 175 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।

हार के बाद क्या बोले संजू सैमसन?

हार के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने अपने गेंदबाजों की तारीफ की। उन्होंने कहा कि हम मीडिल ओवर में चूक गए। हमें उम्मीद थी कि ओस आएगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं। दूसरी पारी में विकेट पूरी तरह से बदल गई और गेंद टर्न कर रही थी। हमारे दाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ स्पिन गेंदबाजी का उपयोग कमाल था।

जुरेल और पराग की तारीफ की

हमने इस सीजन कुछ कमाल के मैच खेले। एक फ्रेंचाइजी के तौर पर हमें कुछ शानदार खिलाड़ी मिले। रियान पराग, ध्रुव जुरेल, न केवल आरआर के लिए बल्कि आने वाले समय में भारतीय टीम के लिए भी उपयोगी साबित होंगे।

End Of Feed