DC vs RR: क्या विवादित कैच की वजह से हारी राजस्थान की टीम? कप्तान संजू सैमसन ने बताया कहां हो गई चूक

Sanju Samson on Rajasthan Royals defeat: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 20 रन से हराया। टीम की यह छठवीं जीत है, जबकि राजस्थान की यह तीसरी हार है। इसके बाद कप्तान संजू सैमसन ने हार का कारण खराब गेंदबाजी बताया।

संजू सैमसन (फोटो- BCCI/IPL)

Sanju Samson on Rajasthan Royals defeat: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 56वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने राजस्थान रॉयल्स को 20 रनों से मात दे दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए, कैपिटल्स ने घरेलू मैदान पर एक बड़ा स्कोर खड़ा किया और 20 ओवरों में 221 रन बनाए। इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम केवल 201 रन ही बना सकी और 20 रनों से हार गई। ये दिल्ली कैपिटल्स की छठी जीत है और वे प्वाइंट्स टेवल में 5वें स्थान पर पहुंच गई है।

मैच में बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम एक समय जीत के बेहद करीब आ गई थी। कप्तान संजू सैमसन शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे। हालांकि 16वें ओवर में मुकेश कुमार की गेंद पर शाई होप ने शानदार कैच लपका और उन्हें आउट कर दिया। इस कैच पर जमकर बवाल मचा और कई एक्सपर्ट्स ने इसे गलत बताया। लेकिन कप्तान संजू सैमसन के मुताबिक टीम की गेंदबाजी खराब रही इसके चलते मैच हाथ से छूटा। उन्होंने मैच के बाद कैच पर कुछ भी बोलने से इंकार किया और मैच गंवाने की मुख्य वजह का खुलासा किया।

संजू सैमसन ने बताई हार की वजह

मैच के बाद संजू सैमसन ने कहा कि -' मुझे लगता है कि यह हमारे हाथ में था, यह 11-12 रन प्रति ओवर की तरह था, इसे हासिल किया जा सकता था, लेकिन आईपीएल में ये चीजें होती रहती हैं। हां, हम दोनों चीजें ठीक से कर रहे हैं, हम परिस्थितियों की मांग पर टिके रहना चाहेंगे, 220 का पीछा करने के लिए 10 रन अतिरिक्त थे, अगर हमने कुछ कम बाउंड्री लगाई होती तो हम इसे हासिल कर लेते। डीसी के सलामी बल्लेबाज (फ्रेजर मैकगर्क) आए और उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में वही किया, फिर भी हमने अच्छी वापसी की। हम तीन गेम हार चुके हैं लेकिन वे सभी गेम वास्तव में कड़े रहे हैं, हम उल्लेखनीय रूप से अच्छा खेल रहे हैं, हमें कुछ अच्छा प्रदर्शन करना होगा और वापसी करनी होगी, हमें गति बरकरार रखनी होगी।'

End Of Feed