IND vs BAN 1st T20 Playing XI: पहले टी20 में ऐसी होगी भारत की मजबूत प्लेइंग 11, रफ्तार का किंग कर सकता है डेब्यू

India vs Bangladesh 1st T20 Playing XI Prediction: भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच का आयोजन रविवार (6 अक्टूबर 2024) को किया जाएगा। इस मैच में भारत की प्लेइंग 11 में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। आइए जानते हैं कैसी हो सकती है भारत की सबसे मजबूत टीम

भारत बनाम बांग्लादेश पहला टी20 प्लेइंग 11

India vs Bangladesh 1st T20 Playing XI Prediction: टेस्ट सीरीज 2-0 से जीतने के बाद, भारतीय क्रिकेट टीम रविवार (6 अक्टूबर) को ग्वालियर के नवनिर्मित श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में तीन मैचों की सीरीज के पहले टी20 मैच में बांग्लादेश का सामना करेगी। यह सूर्यकुमार यादव का घरेलू मैदान पर राष्ट्रीय टीम की कमान संभालने के बाद पहला मैच होगा ऐसे में वे भारत में भी जीत का परचम लहराना चाहेंगे।

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज जल्द ही शुरू होने वाली है, ऐसे में भारत की रेड-बॉल टीम का कोई भी सदस्य बांग्लादेश का सामना करने वाली टीम का हिस्सा नहीं है। इसका मतलब है कि भारतीय टीम शुभमन गिल, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव के बिना हैं।

अभिषेक और संजू सैमसन कर सकते हैं शुरुआत

भारत ने 15 सदस्यीय टीम में केवल एक सलामी बल्लेबाज को चुना है, जिसका मतलब है कि अभिषेक शर्मा का खेलना तय है। टीम में कोई अन्य सलामी बल्लेबाज नहीं होने के कारण, संजू सैमसन को बल्लेबाजी क्रम में पदोन्नति मिलने की संभावना है और वे भारत के लिए बल्लेबाजी की शुरुआत करेंगे।

End Of Feed