टीम इंडिया आए या... सकलैन मुश्ताक ने चैंपियंस ट्रॉफी विवाद पर दिया ये बयान

Saqlain Mushtaq on Team India At Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने के लिए टीम इंडिया पाकिस्तान जाएगी या नहीं, इस पर अनिश्चितता के बीच, पूर्व स्पिनर सकलैन मुश्ताक ने कहा कि इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता कि मेहमान टूर्नामेंट के लिए देश में आएंगे या नहीं।

सकलैन मुश्ताक (Instagram)

मुख्य बातें
  • आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025
  • सकलैन मुश्ताक ने निकाली अपनी भड़ास
  • भारत आए या ना आए, कोई फर्क नहीं पड़ताः सकलैन

भारत 2025 चैंपियंस ट्रॉफी मैच खेलने के लिए पाकिस्तान जाएगा या नहीं, इस पर अनिश्चितता के बीच, पूर्व स्पिनर सकलैन मुश्ताक ने कहा कि इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता कि मेहमान टूर्नामेंट के लिए देश में आएंगे या नहीं। पाकिस्तान पुरुष एशिया कप 2023 का मेजबान था, लेकिन भारत ने यात्रा करने से इनकार कर दिया, इसका मतलब था कि हाइब्रिड मॉडल में टूर्नामेंट का आयोजन करने के लिए श्रीलंका को आयोजन स्थल के रूप में चुना गया था। भारत ने सुरक्षा चिंताओं के कारण 2008 पुरुष एशिया कप के बाद से पाकिस्तान में नहीं खेला है।

"यह सरल है। यदि भारत आना चाहता है, तो वे आ सकते हैं। यदि वे नहीं आना चाहते हैं, तो कोई बात नहीं। इसके बारे में हंगामा करने का कोई मतलब नहीं है। इससे कोई भी पार्टी अच्छी या बुरी नहीं होगी। क्रिकेट पाकिस्तान ने मुश्ताक के हवाले से कहा, ''यह आईसीसी का आयोजन है और वे इस मामले को देखेंगे, जैसा उन्हें करना चाहिए।''

पाकिस्तान टीम के पूर्व मुख्य कोच मुश्ताक ने इस बारे में भी बात की कि मौजूदा टीम प्रबंधन को 2024 पुरुष टी20 विश्व कप में ग्रुप-स्टेज से निराशाजनक रूप से बाहर होने के बाद टीम का नया कप्तान नियुक्त करने पर किस तरह विचार करना चाहिए, साथ ही उन्होंने लंबे समय से कप्तान की कमी पर भी अफसोस जताया।

End Of Feed