VIRAL VIDEO: शुभमन गिल पहले विश्व कप शतक से चूके, देखिए सारा तेंदुलकर का रिएक्शन
Sara Tendulkar reaction on Shubman Gill's dismissal: भारत और श्रीलंका के बीच विश्व कप 2023 में खेले गए मुकाबले में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर कई नामी-गिरामी लोग मौजूद थे। उन्हीं में एक थीं सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर जो शुभमन गिल के शतक से चूकने पर बेहद निराश हो गई और कैमरे में उनका रिएक्शन कैद भी हो गया। यहां देखिए वीडियो।
शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर (AP, screengrab)
मुख्य बातें
- भारत-श्रीलंका विश्व कप 2023 मुकाबला
- शुभमन गिल शतक से चूके
- गिल के आउट होने पर सारा तेंदुलकर का रिएक्शन वीडियो वायरल
Sara Tendulkar reaction on Shubman Gill's dismissal, IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच विश्व कप 2023 के मुकाबले में टीम इंडिया ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 302 रनों का विशाल जीत दर्ज की। ये भारत की विश्व कप इतिहास में अपनी सबसे बड़ी जीत साबित हुई है। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 357 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में श्रीलंकाई टीम को महज 55 रन पर 19.4 ओवर में ऑलआउट कर दिया। इसके साथ ही भारत ने विश्व कप सेमीफाइनल में भी जगह बना ली। मैच में सर्वाधिक रन शुभमन गिल (92) ने बनाए लेकिन वो शतक से चूक गए। जब वो शतक से चूके तो स्टैंड्स में मौजूद सारा तेंदुलकर का रिएक्शन देखने लायक रहा।
शुभमन गिल वानखेड़े स्टेडियम मुंबई में अपने पहले विश्व कप शतक की ओर तेजी से बढ़ रहे थे। सभी उम्मीद लगाए बैठे थे कि ये सपना उनका आज पूरा हो जाएगा। लेकिन तभी दिलशान मधुशंका की एक बाउंसर पर उन्होंने विकेटकीपर कुसल मेंडिस को कैच थमा बैठे। जैसे ही निराशा जताते हुए शुभमन पवेलियन की ओर लौटने लगे तभी कैमरे में सारा तेंदुलकर भी कैद हो गईं जिनके चेहरे पर बेहद निराशा नजर आई। देखते-देखते ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
गौरतलब है कि सारा और शुभमन को एक दिन पहले ही एक शॉपिंग मॉल की ओपनिंग में साथ देखा गया था। दोनों के बीच नजदीकियों की अफवाहें लंबे समय से चर्चा में हैं और मैदान से आ रहा ये वीडियो लगातार दूसरा वीडियो है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
TNN स्पोर्ट्स डेस्क author
खेलों की रोचक दुनिया में हर दिन, हर पल नए कारनामे और हलचल होती हैं। अगर आपकी खेलों में रुचि है और आप...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited