ऑस्ट्रेलिया से पहले मैदान में भिड़े पाकिस्तान के दो खिलाड़ी, देखें वीडियो

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच से पहले सरफराज अहमद और सऊद शकील का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। दोनों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। पहला टेस्ट 14 दिसंबर को खेला जाएगा।

Pak vs AUS

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (साभार- AP)

वर्ल्ड कप में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान की टीम नए कप्तान शान मसूद के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। इस दौरे पर पाकिस्तान टीम 3 टेस्ट मैच खेलेगी। पहला टेस्ट मैच 14-18 दिसंबर के बीच पर्थ की तेज पिच पर खेला जाएगा।

इस बड़े मैच से पहले पाकिस्तान की टीम 6-9 दिसंबर के बीच एक प्रैक्टिस मैच खेलेगी। इस प्रैक्टिस मैच से पहले ट्रेनिंग सेशन में कुछ ऐसा देखने को मिला जो टीम की लिहाज से ठीक नहीं कहा जा सकता है।

सऊद शकील और सरफराज में बहस

सोशल मीडिया पर पाकिस्तान टीम की ट्रेंनिग सेशन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सऊद शकील और सरफराज बहस करते नजर आ रहे हैं। दरअसल सरफराज ने शकील से कुछ काम कहा था जो वह नहीं कर पाए। इसको लेकर सरफराज इस वीडियो में अपनी नाराजगी दिखा रहे हैं। सरफराज कह रहे हैं कि मुझें तुम्हें कुछ कहना ही नहीं है। दरअसल लोग इस वीडियो को उस विवाद से भी जोड़कर देख रहे हैं जब सरफराज अहमद टीम के कप्तान थे और सऊद शकील को लगातार प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका नहीं मिला था।

पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया का शेड्यूल

पहला टेस्ट मैच- 14-18 दिसंबर (पर्थ)

दूसरा टेस्ट मैच- 26-30 दिसंबर (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड)

तीसरा टेस्ट मैच- 3-7 जनवरी (सिडनी क्रिकेट ग्राउंड)

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पाकिस्तान स्क्वॉड- शान मसूद (कप्तान), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, हसन अली, इमाम-उल-हक, खुर्रम शहजाद, मीर हमजा, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद वसीम जूनियर, नोमान अली, सईम अयूब, सलमान अली आगा, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), सऊद शकील और शाहीन शाह अफरीदी

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited