ऑस्ट्रेलिया से पहले मैदान में भिड़े पाकिस्तान के दो खिलाड़ी, देखें वीडियो

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच से पहले सरफराज अहमद और सऊद शकील का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। दोनों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। पहला टेस्ट 14 दिसंबर को खेला जाएगा।

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (साभार- AP)

वर्ल्ड कप में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान की टीम नए कप्तान शान मसूद के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। इस दौरे पर पाकिस्तान टीम 3 टेस्ट मैच खेलेगी। पहला टेस्ट मैच 14-18 दिसंबर के बीच पर्थ की तेज पिच पर खेला जाएगा।

इस बड़े मैच से पहले पाकिस्तान की टीम 6-9 दिसंबर के बीच एक प्रैक्टिस मैच खेलेगी। इस प्रैक्टिस मैच से पहले ट्रेनिंग सेशन में कुछ ऐसा देखने को मिला जो टीम की लिहाज से ठीक नहीं कहा जा सकता है।

End Of Feed