Sarfaraz Ahmed: चार साल से पिला रहे थे साथियों को पानी, मौका मिलते ही याद दिलाई नानी

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद ने कराची में खेले गए दूसरे टेस्ट के पांचवें और आखिरी दिन शानदार शतक जड़कर पाकिस्तान को मैच और सीरीज में हार से बचा लिया।

सरफराज अहमद(साभार ICC)

कराची: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) पिछले चार साल से टेस्ट टीम का हिस्सा थे और बेंच पर बैठकर अपनी बारी का इंतजार करने का साथ-साथ साथी खिलाड़ियों को पानी पिला रहे थे। लेकिन मोहम्मद रिजवान के इंग्लैंड के खिलाफ हालिया टेस्ट सीरीज में बुरी तरह नाकाम होने के बाद सरफराज को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने का मौका मिला तो उन्होंने हाथ आए इस सुनहरे मौके को खाली नहीं जाने दिया। सरफराज की चुप्पी को खामोशी मान रहे आलोचकों को उन्होंने करारा जवाब दिया। उन्हें मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच और सीरीज चुना गया।

मैच की चौथी पारी में 135 गेंद में सरफराज ने जड़ा सैकड़ा

सरफराज ने शुक्रवार को कराची टेस्ट के आखिरी दिन मोर्चा संभाला और पाकिस्तान को 80 रन पर 5 विकेट के स्कोर से उबारकर संभावित हार से बचा लिया। सरफराज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ धमाकेदार वापसी करते हुए लगातार चार बार 50 रन के आंकड़े को पार किया। उन्होंने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 135 गेंद में शतक जड़ दिया। यह उनके करियर का चौथा टेस्ट शतक रहा। वो पाकिस्तान को जीत के
End Of Feed