डॉन ब्रेडमैन से भी बेहतर! सरफराज खान ने महान बल्‍लेबाज को पीछे छोड़ते हुए किया बड़ा कारनामा

Sarfaraz Khan achieved a huge milestone: सरफराज खान ने बड़ी उपलब्धि हासिल की और फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट में पहली 43 पारियों में उनके डॉन ब्रेडमैन से एक रन ज्‍यादा है। दाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने 2021/22 रणजी ट्रॉफी सीजन में बल्‍ले से शानदार प्रदर्शन किया है। सरफराज खान भारतीय टीम में जगह पाने के करीब हैं।

सरफराज खान

मुख्य बातें
  • सरफराज खान ने इस साल बल्‍ले से शानदार प्रदर्शन किया है
  • सरफराज खान ने रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में सबसे ज्‍यादा रन बनाए हैं
  • सरफराज खान ने मौजूदा ईरानी कप में भी शतक जमाया है

नई दिल्‍ली: मुंबई के बल्‍लेबाज सरफराज खान 2021/22 सीजन में रनों का अंबार लगा रहे हैं। दाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने रणजी ट्रॉफी के सीजन में अपनी धमाकेदार बल्‍लेबाजी से काफी लोकप्रियता हासिल की और वह राष्‍ट्रीय टीम में जगह पाने के करीब पहुंच गए हैं। सरफराज खान ने अपना शानदार फॉर्म ईरानी कप में भी जारी रखा और रेस्‍ट ऑफ इंडिया के लिए खेलते हुए शतक जमाया।

संबंधित खबरें

सरफराज खान के लाल गेंद क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन का आलम यह है कि उन्‍होंने ऑस्‍ट्रेलिया के महान बल्‍लेबाज डॉन ब्रेडमैन को भी पीछे छोड़ दिया है। विश्‍व क्रिकेट में सर्वकालिक महानतम बल्‍लेबाजों में से एक डॉन ब्रेडमैन ने अपने फर्स्‍ट क्‍लास करियर की पहली 43 पारियों में 2927 रन बनाए थे। सरफराज ने ब्रेडमैन को इस मामले में पीछे छोड़ते हुए एक रन ज्‍यादा बनाया।

संबंधित खबरें

सरफराज खान ने अपने फर्स्‍ट क्‍लास करियर की पहली 43 पारियों में 2928 रन बनाए हैं। ब्रेडमैन ने 86.63 की औसत और 12 शतक व 9 अर्धशतक जमाए थे। वहीं सरफराज खान की औसत 81.33 की है, जिसमें 10 शतक शामिल हैं। सरफराज खान ने रणजी ट्रॉफी में धमाका करते हुए केवल 6 मैचों में 982 रन बनाए थे। उन्‍होंने 122.75 की औसत से रन बनाए और चार शतक जड़े।

संबंधित खबरें
End Of Feed