बड़े मियां तो बड़े मियां छोटे मियां सुभान अल्लाह, खान बंधुओं ने मचाया देश से विदेश तक धमाल

मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले सरफराज और मुशीर खान ने गुरुवार को बल्ले से धमाल मचा दिया। सरफराज ने इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ तो मुशीर ने अंडर-19 विश्व कप में आयरलैंड के खिलाफ आतिशी शतक जड़ा।

मुशीर खान और सरफराज खान

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट में गुरुवार का दिन खान बंधुओं के नाम रहा। हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया में एंट्री की बाट जोह रहे सरफराज खान और उनके छोटे भाई मुशीर खान की। गुरुवार को पहले बड़े भाई सरफराज खान ने इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट मैच में आतिशी शतक जड़ा। सरफराज 161 गेंद में 160 रन बनाकर एलबीडब्लू हो गए। वहीं बडे़ भाई को दखकर आयरलैंड के खिलाफ अंडर-19 विश्व कप में छोट भाई मुशीर खान ने 106 गेंद में 118 रन जड़ दिया।

बड़े मियां बड़े मियां छोटे मियां सुभान अल्लाह

सरफराज ने 160 गेंद में 161 रन की पारी के दौरान 18 चौके और पांच छक्के जड़े। उनकी पारी की बदौलत इंडिया ए ने इंग्लैंड लॉयंस के 150 रन के जवाब में 489 रन बनाए। वहीं आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 301 रन का स्कोर खड़ा किया। मुशीर खान ने कप्तान उदय सहारण के साथ साथ 156 (151) रन की साझेदारी करके टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। मुशीर ने 100 गेंद में अपना शतक 7 चौके और 3 छक्के की मदद से पूरा किया। इसके बाद उन्होंने तजी से रन बनाने की कोशिश की लेकिन रन आउट हो गए।

End Of Feed