ईरानी कप में दोहरा शतक जड़ने के बाद सरफराज ने कहा- पूरा किया अपना वादा

ईरानी कप में मुंबई के लिए खेलते हुए पहले दोहरा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बने सरफराज खान ने कहा है कि उन्होंने भाई मुशीर के सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद अपने परिवार से किया वादा पूरा किया। जानिए उन्होंने और क्या कहा?

Sarfaraz Khan

सरफराज खान(साभार BCCI Domestic)

तस्वीर साभार : भाषा
मुख्य बातें
  • सरफराज ने परिवार से किया था दोहरा शतक जड़ने का वादा
  • इस मुकाबले में शिरकत करने जा रहे छोटे भाई मुशीर हुए घायल
  • ऐसे में सरफराज ने कहा एक शतक मेरा और एक भाई का

लखनऊ: भारतीय घरेलू क्रिकेट के रन मशीन सरफराज खान ने सड़क दुर्घटना के कारण शेष भारत के खिलाफ ईरानी कप के मैच से अपने छोटे भाई मुशीर खान के बाहर होने के बाद वादा किया था कि वह इस मैच में दोहरा शतक लगायेंगे। सरफराज ने इस मैच में नाबाद 222 रन की पारी खेली जिससे मुंबई ने पहली पारी में 537 रन बनाये।

दोहरा शतक जड़ने का किया था परिवार से वादा

शानदार लय में चल रहे मुशीर इस मैच में हिस्सा लेने के लिए अपने पिता नौशाद खान के साथ कार से लखनऊ आ रहे थे लेकिन उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। सरफराज ने तीसरे दिन के खेल के बाद यहां कहा,'हां, यह मेरे लिए एक भावनात्मक सप्ताह रहा है। मैंने अपने परिवार और साथियों से वादा किया था कि अगर मैं क्रीज पर थोड़ा समय बिताने में सफल रहा तो 200 का स्कोर बनाऊंगा। इसमें एक मेरे लिए और एक मेरे भाई के लिए।'

मुशीर भी खेलते तो अब्बू काफी गौरान्वित होते

इस 26 साल के खिलाड़ी ने कहा,'अगर वह (मुशीर) इस मैच का हिस्सा होता तो अब्बू काफी गौरवान्वित होते। दुर्भाग्य से उसे दुर्घटना का सामना करना पड़ा। ऐसे में मैंने सोचा कि मैं इस मैच में दोहरा शतक लगाने की कोशिश करूंगा।' सरफराज ने कहा कि उन्होंने खुद से सात साल छोटे अपने भाई से बात की है। सरफराज भारतीय टीम का हिस्सा है जबकि मुशीर भी इसके लिए दरवाजा खटखटा रहे हैं।

पूरी तरह ठीक होने में मुशीर को लगेंगे दो-तीन महीने

मार्च में धर्मशाला टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ अर्धशतक लगाने वाले सरफराज ने कहा,'हां, मैंने उससे बात की। वह ठीक हैं लेकिन पूरी तरह से उबरने में दो-तीन महीने लगेंगे।' सरफराज मुंबई के लिए ईरानी कप दोहरा शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited