दिल को छू जाएगी सरफराज के टेस्ट डेब्यू के बाद पिता नौशाद ने शायराना अंदाज में कही ये बात [VIDEO]

बेटे सरफराज खान के टेस्ट डेब्यू का साक्षा बनने के बाद पिता नौशाद खान ने भारत के लिए क्रिकेट खेलने का सपना देखने वाले करोड़ों युवा खिलाड़ियों को शायराना अंदाज में दिल को छू लेना वाला संदेश दिया है।

Sarfaraz Khan with Father Naushad Khan

सरफराज खान पिता नौशाद खान के साथ (साभार BCCI)

राजकोट: भारतीय क्रिकेट और क्रिकेट प्रेमियों के लिए भारत-इंग्लैंड के बीच राजकोट में शुरू हुए सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच का पहला दिन परिकथा सुनने जैसा था। सरफराज खान ने भारत के लिए 311 खिलाड़ी के रूप में टेस्ट डेब्यू किया। सरफराज को जब अनिल कुंबले टेस्ट कैप दे रहे थे उस वक्त पास खड़े उनके पिता और पत्नी इस लम्हे को अपनी आखों में संजो रहे थे। पिता नौशाद बेटे को टेस्ट क्रिकेटर बनाने का सपना पूरा होता देख भावुक हो गए। सरफराज और उनकी पत्नी भी भावुक थे और सबकी आंखों में खुशी के आंसू थे।
सरफराज के करियर के इस यादगार लम्हे का बीसीसीआई ने शानदार वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में सरफराज के पिता ने असफलता, निराशा, संघर्ष और सफलता से जुड़ी जो बात शायराना अंदाज में कही वो बात हर किसी के जेहन में घर कर गई। हर पिता अपने बेटे को कामयाबी की राह पर चलते हुए और सफलता का परचम लहराता देखना चाहता है।

धैर्य रखिए और मेहनत करते रहिए

सरफराज खान के पिता नौशाद खान ने बेटे के टेस्ट डेब्यू का साक्षी बनने के बाद कहा, पहले मैं बहुत ज्यादा मेहनत करता था तो सोचता था "जो मेरा ख़्वाब है वो आंखों का हिस्सा क्यों नहीं होता, दिए हम भी जलाते हैं उजाला क्यूं नहीं होता।'लेकिन अब उसे डेब्यू करता देख रहा हूं तो मेरी सोच बदल गई है। उन तमाम बच्चों के लिए जो मेहनत कर रहे हैं उनके लिए मैं कहना चाहता हूं, "रात को वक्त दो गुजरने के लिए, सूरज अपने ही समय पर निकलेगा।' मतलब यही है कि आप मेहनत करते जाइए और धैर्य रखिए वक्त आने पर आपको सफलता जरूर मिलेगी।

6 साल की उम्र में थाम था बल्ला, 26 की उम्र में मिला टेस्ट डेब्यू का मौका

सरफराज घरेलू क्रिकेट में बल्ले से लगातार धमाल मचा रहे थे। उन्हें बावजूद इसके टेस्ट टीम में एंट्री का मौका नहीं मिल पा रहा था। ऐसे में सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी और चोट की वजह से टेस्ट टीम में शामिल होने और डेब्यू का मौका मिल गया। 26 साल की उम्र में सरफराज टेस्ट डेब्यू करने में सफल रहे। 6 साल की उम्र में सरफराज ने बल्ला हाथ में थामा था। दो बार अंडर-19 विश्व कप में देश का प्रतिनिधित्व किया लेकिन सीनियर टीम में एंट्री के लिए उन्हें लंबा इंतजार करना पड़ा।

डेब्यू टेस्ट पारी में सरफराज ने मचाया धमाल

मैदान पर सरफराज देर से भले आए लेकिन दुरुस्त आए। उन्होंने अपनी 62 रन की डेब्यू पारी में ही प्रशंसकों के दिल जीत लिए। सरफराज ने 48 गेंद में अपना अर्धशतक आतिशी अंदाज में पूरा किया। इसके बाद वो जडेजा के साथ गलतफहमी की वजह से रन आउट होकर पवेलियन लौट गए और उनका डेब्यू पारी में शतक जड़ने का ख्वाब अधूरा रह गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited