दिल को छू जाएगी सरफराज के टेस्ट डेब्यू के बाद पिता नौशाद ने शायराना अंदाज में कही ये बात [VIDEO]

बेटे सरफराज खान के टेस्ट डेब्यू का साक्षा बनने के बाद पिता नौशाद खान ने भारत के लिए क्रिकेट खेलने का सपना देखने वाले करोड़ों युवा खिलाड़ियों को शायराना अंदाज में दिल को छू लेना वाला संदेश दिया है।

सरफराज खान पिता नौशाद खान के साथ (साभार BCCI)

राजकोट: भारतीय क्रिकेट और क्रिकेट प्रेमियों के लिए भारत-इंग्लैंड के बीच राजकोट में शुरू हुए सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच का पहला दिन परिकथा सुनने जैसा था। सरफराज खान ने भारत के लिए 311 खिलाड़ी के रूप में टेस्ट डेब्यू किया। सरफराज को जब अनिल कुंबले टेस्ट कैप दे रहे थे उस वक्त पास खड़े उनके पिता और पत्नी इस लम्हे को अपनी आखों में संजो रहे थे। पिता नौशाद बेटे को टेस्ट क्रिकेटर बनाने का सपना पूरा होता देख भावुक हो गए। सरफराज और उनकी पत्नी भी भावुक थे और सबकी आंखों में खुशी के आंसू थे।

संबंधित खबरें

सरफराज के करियर के इस यादगार लम्हे का बीसीसीआई ने शानदार वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में सरफराज के पिता ने असफलता, निराशा, संघर्ष और सफलता से जुड़ी जो बात शायराना अंदाज में कही वो बात हर किसी के जेहन में घर कर गई। हर पिता अपने बेटे को कामयाबी की राह पर चलते हुए और सफलता का परचम लहराता देखना चाहता है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed