IND vs ENG: बेटे को मिला टीम इंडिया का टिकट, तो खुशी से झूम उठे सरफराज खान के पिता,वीडियो वायरल
Sarfaraz Khan father reaction Video: लंबे समय के इंतजार के बाद डोमेस्टिक के स्टार खिलाड़ी सरफराज खान को टीम इंडिया का टिकट मिल गया है। इसके बाद उनके पिता काफी खुश नजर आए। उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है जो कि हर तरफ वायरल है।
सरफराज खान (फोटो- Instagram/twitter)
सरफराज कई वर्षों से घरेलू क्रिकेट में सबसे लगातार रन बनाने वाले बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। 26 वर्षीय खिलाड़ी का प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 69.85 के औसत के साथ असाधारण रिकॉर्ड है। 2020 में मुंबई लौटने के बाद से संख्याएं लगभग ब्रैडमैन जैसी हैं, और दाएं हाथ का बल्लेबाज रन मशीन से कुछ भी नहीं रहा है।
लंबे समय से उठ रही थी टीम में सिलेक्शन की मांगसरफराज को भारतीय टीम से बाहर रखे जाने पर पिछले कुछ वर्षों में बड़ी बहस हुई थी, लेकिन उनकी दृढ़ता को आखिरकार पुरस्कृत किया गया है। श्रेयस अय्यर और शुबमन गिल फिलहाल कुछ खास फॉर्म से गुजर नहीं रहे हैं ऐसे में सरफराज को प्लेइंग 11 में भी मौका मिल सकता है।
खुशी से झूम उठे पिता
सरफराज को भारत बुलाए जाने की खबर के बाद, सरफराज के पिता ने स्पष्ट खुशी व्यक्त की और सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया। क्लिप में, नौशाद ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए), भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई), राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) और अपने प्रशंसकों को धन्यवाद दिया।
इंग्लैंड लायंस के खिलाफ किया शानदार प्रदर्शन
सरफराज अहमदाबाद में चल रही सीरीज में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ इंडिया-ए के लिए जबरदस्त फॉर्म में हैं। सरफराज ने अभ्यास मैच में 96 रन की पारी खेली, इसके बाद पहले अनौपचारिक टेस्ट मैच की दूसरी पारी में अर्धशतक और दूसरे अनौपचारिक टेस्ट में 160 गेंदों में 161 रन की शानदार पारी खेली।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें
Vijay Kumar Retirement: ओलंपिक मेडलिस्ट विजय कुमार ने बताया- कब और कहां कहेंगे शूटिंग को अलविदा
रोहित या राहुल कौन करे गाबा में ओपनिंग? रिकी पॉन्टिंग ने दी टीम इंडिया को सलाह
भारत या ऑस्ट्रेलिया? तीसरे टेस्ट के आगाज से पहले सुनील गावस्कर ने बताया किस टीम के पास है लय
World Chess Championship: डी गुकेश ने रचा इतिहास, बने चेस इतिहास के सबसे युवा वर्ल्ड चैंपियन, पीएम मोदी ने दी बधाई
Under-19 Womens Asia Cup: अंडर-19 महिला एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, वर्ल्ड चैम्पियन खिलाड़ी को मिला मौका
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited