IND vs ENG: बेटे को मिला टीम इंडिया का टिकट, तो खुशी से झूम उठे सरफराज खान के पिता,वीडियो वायरल

Sarfaraz Khan father reaction Video: लंबे समय के इंतजार के बाद डोमेस्टिक के स्टार खिलाड़ी सरफराज खान को टीम इंडिया का टिकट मिल गया है। इसके बाद उनके पिता काफी खुश नजर आए। उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है जो कि हर तरफ वायरल है।

सरफराज खान (फोटो- Instagram/twitter)

Sarfaraz Khan father reaction Video: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार मुंबई के स्टार बल्लेबाज सरफराज खान को विशाखापत्तनम के वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में शुक्रवार (2 फरवरी) से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। वे दूसरे टेस्ट मैच में डेब्यू भी कर सकते हैं। उनके इस सिलेक्शन के बाद पिता नौशाद खान काफी खुश नजर आए और एक शानदार वीडियो शेयर किया जो कि हर तरफ वायरल है।

संबंधित खबरें

सरफराज कई वर्षों से घरेलू क्रिकेट में सबसे लगातार रन बनाने वाले बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। 26 वर्षीय खिलाड़ी का प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 69.85 के औसत के साथ असाधारण रिकॉर्ड है। 2020 में मुंबई लौटने के बाद से संख्याएं लगभग ब्रैडमैन जैसी हैं, और दाएं हाथ का बल्लेबाज रन मशीन से कुछ भी नहीं रहा है।

संबंधित खबरें

लंबे समय से उठ रही थी टीम में सिलेक्शन की मांगसरफराज को भारतीय टीम से बाहर रखे जाने पर पिछले कुछ वर्षों में बड़ी बहस हुई थी, लेकिन उनकी दृढ़ता को आखिरकार पुरस्कृत किया गया है। श्रेयस अय्यर और शुबमन गिल फिलहाल कुछ खास फॉर्म से गुजर नहीं रहे हैं ऐसे में सरफराज को प्लेइंग 11 में भी मौका मिल सकता है।

संबंधित खबरें
End Of Feed