टीम इंडिया से दूर सरफराज खान को अब ईरानी कप के इस टीम में भी नहीं मिली जगह

Irani cup 2023: रणजी ट्रॉफी में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले सरफराज खान ईरानी कप में भी नहीं खेलेंगे। मौजूदा रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले मयंक अग्रवाल रेस्ट ऑफ इंडिया टीम के कप्तान होंगे।

मयंक अग्रवाल और सरफराज खान। (Twitter/Instagram)

Rest of india vs Madhya pradesh Match: भारतीय टीम में शामिल होने की आस लगाए मुंबई के दाएं हाथ के बल्लेबाज सरफराज खान को ईरानी कप के रेस्ट ऑफ इंडिया टीम में जगह नहीं मिल पाई। ईरानी कप में रेस्ट ऑफ इंडिया टीम की कमान कर्नाटक के मयंक अग्रवाल संभालेंगे। हालांकि, टीम के 16 सदस्यीय टीम का आधिकारी घोषणा नहीं हुआ है। मयंक के पास भारतीय टीम में खेलने के अलावा आईपीएल और फर्स्ट क्लास मैच में खेलने का अच्छा खासा अनुभव है। मयंक रणजी ट्रॉफी के टॉप स्कोरर भी हैं। 25 साल के सरफराज के ईरानी कप में नहीं खेलने कारण चोटिल होने बताया जा रहा है। ग्वालियर में एक से पांच मार्च तक ईरानी कप खेला जाएगा। इसमें रेस्ट ऑफ इंडिया का सामना मध्यप्रदेश से होगा।

इस कारण नहीं खेलेंगे सरफराज

मुंबई के लिए फर्स्ट क्लास में आक्रामक पारी खेलने वाले सरफराज खान पिछले दिनों एक मैच में चोटिल हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पिछले दिनों मुंबई में कॉर्पोटर टूर्नामेंट का आयोजन हुआ था। इस दौरान सरफराज खान की उंगली में चोट लग गई थी। डॉक्टर की सलाह के बाद उनको 8 से 10 दिनों तक आराम करने के लिए कहा गया है।

End Of Feed