IND vs NZ 2nd Test Playing XI: दूसरे टेस्ट मैच में बदल जाएगी भारत की प्लेइंग 11, ये धाकड़ खिलाड़ी होगा बाहर
Team India predicted playing XI for 2nd Test vs NZ: भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में जीत के साथ वापसी के इरादे से उतरेगी। इस मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग 11 कैसी होगी इसे लेकर हर तरफ चर्चाओं का बाजार गर्म है। आइए जानते हैं संभावित टीम
भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरा टेस्ट प्लेइंग 11
मुख्य बातें
- भारत-न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट
- भारत की प्लेइंग 11 में होगा बड़ा बदलाव
- इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
Team India predicted playing XI for 2nd Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 24 अक्टूबर 2024 (गुरुवार) से खेला जाने वाला है। इस श्रृंखला में भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल 1-0 से पीछे चल रही है। टीम को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
भारतीय टीम को अब दूसरा टेस्ट मैच 24 अक्टूबर से पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन में खेलना है। इस सीरीज को जीतने के लिए टीम का ये मैच जीतना बेहद जरूरी है। पुणे में रिपोर्ट्स के मुताबिक स्पिन फ्रेंडली पिच बनाई जा सकती है। ऐसे में भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। भारतीय टीम की ओपनिंग रोहित और यशस्वी जायसवाल ही करेंगे। वहीं विराट कोहली अपनी फेवरेट पोजिशन चौथे नंबर पर आ जाएंगे।
गिल की वापसी से सरफराज की छुट्टी
शुभमन गिल पूरी तरह से फिट हैं ऐसे में उनकी टीम में एंट्री पक्की है। वे तीसरे नंबर पर खेलेंगे। उनके आने के चलते टीम इंडिया के पास केएल राहुल या फिर सरफराज खान में से किसी एक को खिलाने की दुविधा है। हालांकि असिसटेंट कोच रायन डोएशे के बयानों से लगता है कि टीम केएल राहुल को एक और मौका देना चाहेगी। इसका साफ मतलब है कि सरफराज खान को 150 रनों की पारी के बाद भी बाहर बैठना पड़ सकता है। वहीं पंत पूरी तरह से फिट हैं और वे कीपिंग भी कर सकते हैं।
चार स्पिनरों के साथ उतरेगी टीम
भारतीय टीम पिच के लिहाज से चार स्पिनरों के साथ उतर सकती है। टीम में मोहम्मद सिराज जो कि खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं उनकी जगह वाशिंगटन सुंदर की एंट्री हो सकती है जिन्हें हाल ही में टीम में शामिल किया गया है। सुंदर एक अच्छे ऑलराउंडर हैं और उनके आने से टीम की बल्लेबाजी और भी ज्यादा मजबूत होगी।
न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
SIddharth Sharma author
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से ज...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited