IND vs AUS: भारतीय टीम के ऐलान के बाद बोले आकाश चोपड़ा, इस खिलाड़ी के साथ हुई नाइंसाफी
आकाश चोपड़ा ने भारतीय टेस्ट टीम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए एक युवा खिलाड़ी को टीम में शामिल नहीं किए जाने पर सवाल खड़े किए हैं।
सरफराज खान
मुंबई: बीसीसीआई ने शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 फरवरी से शुरू होने जा रही चार टेस्ट की सीरीज के शुरुआती दो मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम में टी20 के नंबर वन बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को जगह दी गई है। रणजी में लगातार धमाल मचा रहे मुंबई के बल्लेबाज सरफराज खान और असम के खिलाफ तिहरा शतक जड़ने वाले पृथ्वी शॉ के प्रदर्शन को दरकिनार कर दिया गया।
सरफराज खान के साथ हुई नाइंसाफीऐसे में कॉमेन्ट्रेटर आकाश चोपड़ा ने चयन समिति को आड़े हाथ लिया गया है। आकाश चोपड़ा का मानना है कि सरफराज खान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका दिया जाना चाहिए था। उन्हें सूर्यकुमार यादव पर वरीयता दी जानी चाहिए थी। बीसीसीआई ने शनिवार रात 17 सदस्यीय टीम का ऐलान किया जिसमें सड़क दुर्घटना में घायल हुए ऋषभ पंत की जगह ईशान किशन और केएस भगत को जगह मिली है। वहीं सरफराज खान के प्रदर्शन को नजरअंदाज करते हुए टीम में सूर्यकुमार को जगह दी दे दी गई।
खुद को ठगाहुआ महसूस कर रहे होंगे सरफराजसरफराज ने पिछले दो रणजी सीजन में मुंबई के लिए धमाकेदार प्रदर्शन किया है। पिछले दो रणजी सीजन में उन्होंने 928 और 982 रन बनाकर अपनी छाप छोड़ी। मौजूदा सीजन में भी वो अबतक 5, 126*, 75, 20, 162, 15* और 28* रन की पारियां खेल चुके हैं। आकाश चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा, सरफराज का नाम टीम में नहीं है। मुझे लगता है कि वो खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे होंगे। उन्हें लग रहा होगा कि इस बार उन्हें मौका मिलेगा। बुमराह का नाम भी टीम में नहीं ये अलग खबर है लेकिन सरफराज खान को मौका नहीं दिए जाना मेरे लिए चिंता की बात है।'
80 के ज्यादा के औसत से बना रहे हैं रन आकाश ने आगे कहा, 'जब आपने सूर्या का चयन किया है इसका मतलब आपके पास एक जगह थी। मेरी राय में सरफराज को इसलिए मौका मिलना चाहिए क्योंकि उनका प्रथम श्रेणी में औसत 80 से ज्यादा का है। उनके अलावा सर डॉन ब्रैडमैन का औसत ही प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 80 से ज्यादा का है।' सरफराज ने अबतक खेले 36 प्रथम श्रेणी मैचों में 80.47 के औसत से 3380 रन बनाए हैं।
टीम इंडिया में एंट्री के लिए सबकुछ कर चुके हैं सरफराजअंत में आकाश चोपड़ा ने कहा, सरफराज भारतीय टीम में आने के लिए सबकुछ कर चुके हैं। मैं थोड़ा निराश हूं कि क्योंकि आपके पास एक ही खिलाड़ी को चुनने का विकल्प था तो मेरी राय में सरफराज सही विकल्प होते। अगर किसी खिलाड़ी का घरेलू क्रिकेट सीजन अच्छा जा रहा है तो उसे पुरस्कृत करना चाहिए।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम:रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा , मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
Kho-Kho World Cup 2025: भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास, बनी खो-खो की पहली वर्ल्ड चैंपियन
Women's U19 World Cup 2025: भारत ने जीत के साथ की अपने अभियान की शुरुआत, विंडीज को दी करारी मात
Kho-Kho World Cup 2025: फाइनल में पहुंची भारतीय महिला और पुरुष टीम, नेपाल से होगी खिताबी भिड़ंत
सुरेश रैना ने कहा, टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी में खलेगी इस खिलाड़ी की कमी, हो सकता था एक्स फैक्टर
PAK vs WI Highlights: स्पिन के करिश्मे से पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 127 रन से हराया
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited