PAK vs BAN: क्या मोहम्मद रिजवान के साथ पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने किया धोखा? उप-कप्तान ने किया बड़ा खुलासा

Mohammed Rizwan: बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान के धाकड़ बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान अपने पहले दोहरे शतक से केवल 29 रन दूर थे लेकिन पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने अचानक पारी घोषित कर दी जिसके बाद चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। अब इस पर उप-कप्तान शकील ने सफाई जारी की है।

मोहम्मद रिजवान (फोटो- AP)

Mohammed Rizwan: पाकिस्तान टीम के उप-कप्तान सऊद शकील ने 22 अगस्त, गुरुवार को लाहौर के रावलपिंडी स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन समय पर पारी घोषित करने के कप्तान शान मसूद के फैसले का समर्थन किया। उन्होंने बताया कि मोहम्मद रिजवान को पारी घोषित करने के बारे में पहले ही बता दिया गया था और टीम के भीतर इस बारे में स्पष्ट संवाद था।

दरअसल बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने एक बड़ा कदम उठाते हुए अचानक पारी को घोषित कर दिया। एक तरफ जहां उनके निर्णय की प्रशंसा हुई और निडरता की तारीफ की गई वहीं दूसरी ओर कई फैंस इस बात से नाराज थे कि मोहम्मद रिजवान 171 पर खेल रहे थे और उन्हें दोहरा शतक पूरा करने नहीं दिया गया। हालांकि टीम के उप-कप्तान साउद शकील ने इसे लेकर बड़ा खुलासा किया है।

रिजवान को पहले से ही पता था- साउद शकील

उप-कप्तान साउद शकील ने कहा कि - "मुझे नहीं लगता कि पारी घोषित करने में जल्दबाजी की गई थी, क्योंकि रिजवान भाई को पहले से ही सूचित कर दिया गया था, वास्तव में 1-1:30 घंटे पहले ही उन्हें इस बारे में पता चल गया था कि हम इस समय पारी घोषित करेंगे और कोशिश करेंगे कि हम 450 के आसपास पहुंचें।" इस कदम ने दिखाया कि कैसे एक कप्तान को टीम के लिए कठिन फैसले लेने होते हैं और खिलाड़ी की व्यक्तिगत उपलब्धि से ज़्यादा टीम के हित पर ज़ोर देना होता है।

End Of Feed