सऊद शकील ने पाकिस्तान के लिए जगाई जीत की उम्मीद, इंग्लैंड के खिलाफ रोमांचक हुआ दूसरा टेस्ट
Pakistan vs England 2nd test day 3 highlights: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। सऊद शकील ने नाबाद अर्धशतक जमाकर पाकिस्तान की जीत की उम्मीदें जीवित रखी है। पाकिस्तान की टीम जीत से 157 रन दूर है जबकि इंग्लैंड को सीरीज अपने नाम करने के लिए 6 विकेट की दरकार है।
पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड
- पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच मुल्तान में जारी दूसरा टेस्ट
- पाकिस्तान की टीम को मैच जीतने के लिए 157 रन की जरुरत
- इंग्लैंड को सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाने के लिए 6 विकेट की दरकार
मुल्तान: पाकिस्तान (Pakistan Cricket team) ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन अंतिम लम्हों में अर्धशतक जड़ने वाले इमाम उल हक (Imam Ul Haq) का विकेट गंवाया, जिससे रविवार को यहां इंग्लैंड (England Cricket team) की दूसरा क्रिकेट टेस्ट जीतने की उम्मीद जीवंत हो गई।
पाकिस्तान ने 355 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिन का खेल खत्म होने तक चार विकेट पर 198 रन बनाए लिए हैं। टीम को इंग्लैंड को तीन मैच की श्रृंखला में 2-0 की विजयी बढ़त बनाने से रोकने के लिए 157 रन की और दरकार है। पाकिस्तान की टीम पहली पारी में 37 रन पर सात विकेट गंवाते हुए 202 रन पर सिमट गई थी जिससे इंग्लैंड ने पहली पारी के आधार पर 79 रन की बढ़त हासिल की थी।
संबंधित खबरें
इमाम-शकील की शतकीय साझेदारीइंग्लैंड ने पहले टेस्ट में सपाट पिच पर 342 रन के लक्ष्य का सफलापूर्वक बचाव करते हुए 74 रन से जीत दर्ज की थी। रावलपिंडी में खेला गया यह टेस्ट पाकिस्तान पर सरजमीं पर इंग्लैंड का 17 साल में पहला टेस्ट था। बाएं हाथ के बल्लेबाजों इमाम (60) और सऊद शकील (नाबाद 54) ने चौथे विकेट के लिए 108 रन की साझेदारी करके पाकिस्तान का पलड़ा भारी किया था लेकिन जैक लीच ने अंतिम लम्हों में इमाम को स्लिप में जो रूट के हाथों कैच करा दिया। उन्होंने 104 गेंद का सामना करते हुए सात चौके मारे।
दिन का खेल खत्म होने पर फहीम अशरफ तीन रन बनाकर शकील का साथ निभा रहे थे। दूसरे सत्र में जेम्स एंडरसन, ओली रोबिनसन और मार्क वुड ने सीम और स्विंग गेंदबाजी का शानदार नजारा पेश करते हुए एक-एक विकेट चटकाया। पाकिस्तान को यह मैच जीतने के लिए घरेलू टेस्ट मैच में अपना सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करना होगा। इससे पहले पाकिस्तान ने अपनी सरजमीं पर 341 रन का सबसे बड़ा लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1994 में हासिल करते हुए एक विकेट से जीत दर्ज की थी।
हैरी ब्रूक ने जमाया शतकदाएं पैर की मांसपेशियों में चोट के कारण इमाम पारी का आगाज नहीं कर पाए और उन्हें स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया। वह हालांकि पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सहज दिखे। इमाम को स्पिनर विल जैक्स ने अपनी ही गेंद पर जीवनदान दिया। हैरी ब्रूक भी फारवर्ड शॉर्ट लेग पर शकील का कैच लपकने में नाकाम रहे जबकि वह चार रन बनाकर खेल रहे थे।
इससे पहले ब्रूक ने लगातार दूसरा शतक जड़ते हुए 149 गेंद में 108 रन बनाए जिससे इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 275 रन का स्कोर खड़ा किया। इमाम की गैरमौजूदगी में मोहम्मद रिजवान (30) और अब्दुल्लाह शाफिक (45) ने पारी का आगाज करते हुए तेजी से 66 रन जोड़े।
इंग्लैंड के गेंदबाज हुए परेशानलंच के बाद एंडरसन ने रिजवान को बोल्ड करके इंग्लैंड को पहली सफलता दिलाई। बाबर आजम भी 10 गेंद में एक रन बनाने के बाद रोबिनसन की अंदर आती गेंद पर बोल्ड हुए। वुड ने शाफिक को बोल्ड करके पाकिस्तान का स्कोर तीन विकेट पर 83 रन किया। इमाम और शकील ने इसके बाद लगभग ढाई घंटे तक इंग्लैंड के गेंदबाजों को सफलता से महरूम रखा और शतकीय साझेदारी की।
इससे पहले पाकिस्तान के लिए स्पिनर अबरार अहमद ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच में 234 रन देकर 11 विकेट चटकाए। वह मोहम्मद जाहिद के बाद अपने पदार्पण टेस्ट मैच में 10 या इससे अधिक विकेट लेने वाले दूसरे पाकिस्तानी गेंदबाज बन गए हैं। तेज गेंदबाज जाहिद ने 1996 में न्यूजीलैंड के खिलाफ रावलपिंडी में 130 रन देकर 11 विकेट लिए थे।
स्टोक्स-ब्रूक ने की शतकीय साझेदारीब्रूक ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी। उन्होंने रावलपिंडी में पहले टेस्ट मैच में 153 और 87 रन पारियां खेलकर इंग्लैंड की 74 रन की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। ब्रूक ने अपनी पारी में 14 चौके और एक छक्का लगाया। इंग्लैंड ने तीसरे दिन सुबह पांच विकेट पर 202 रन से अपनी पारी आगे बढ़ाई। इस समय टीम 281 रन से आगे थी। कप्तान बेन स्टोक्स (41) ने ब्रूक के साथ छठे विकेट के लिए 101 रन की साझेदारी की लेकिन इसके बाद इंग्लैंड ने 19 रन के अंदर पांच विकेट गंवा दिए।
कल के 74 रन से आगे खेलने उतरे ब्रूक ने बाएं हाथ के स्पिनर मोहम्मद नवाज की गेंद पर चौके के साथ दूसरा शतक पूरा किया। नवाज की गेंद पर मोहम्मद अली ने दौड़ते हुए स्टोक्स का शानदार कैच लपककर इस साझेदारी को तोड़ा। पहली पारी में सात विकेट चटकाने वाले अहमद ने ओली रोबिनसन (03) को बोल्ड करके पारी का चौथा विकेट हासिल किया। लेग स्पिनर जाहिद महमूद (52 रन पर तीन विकेट) ने इसके बाद एक ओवर में दो विकेट चटकाए। उन्होंने ब्रूक और जेम्स एंडरसन को आउट करके पारी का अंत किया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
IND vs AUS, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच लाइव स्कोर: अपने ही घर पर ऑस्ट्रेलिया का बुरा हाल, पहले दिन के खेल के बाद Cricket Score 67-7
IND vs AUS 1st Test Live Streaming: इंडिया वर्सेज ऑस्ट्रेलिया 1st टेस्ट मैच मैच का सीधा लाइव प्रसारण, देखें आज के मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट
IND vs AUS: हवा में तीर चलाया तीसरे अंपायर ने, राहुल के आउट होने पर अकरम सहित इन दिग्गजों से उठाए सवाल
FIP Promotion India Padel Open: पोल अलसीना और एडू अल्टीमायर्स की जोड़ी ने शानावास और ऑस्टिन वर्गीस को हराया, क्वार्टर फाइनल में मारी एंट्री
IPL 2025 Date: आईपीएल 2025 की तारीख आई सामने, यहां जानिए कब शुरू होगा टूर्नामेंट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited