सऊद शकील ने पाकिस्‍तान के लिए जगाई जीत की उम्‍मीद, इंग्‍लैंड के खिलाफ रोमांचक हुआ दूसरा टेस्‍ट

Pakistan vs England 2nd test day 3 highlights: पाकिस्‍तान और इंग्‍लैंड के बीच दूसरा टेस्‍ट रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। सऊद शकील ने नाबाद अर्धशतक जमाकर पाकिस्‍तान की जीत की उम्‍मीदें जीवित रखी है। पाकिस्‍तान की टीम जीत से 157 रन दूर है जबकि इंग्‍लैंड को सीरीज अपने नाम करने के लिए 6 विकेट की दरकार है।

पाकिस्‍तान बनाम इंग्‍लैंड

मुख्य बातें
  • पाकिस्‍तान और इंग्‍लैंड के बीच मुल्‍तान में जारी दूसरा टेस्‍ट
  • पाकिस्‍तान की टीम को मैच जीतने के लिए 157 रन की जरुरत
  • इंग्‍लैंड को सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाने के लिए 6 विकेट की दरकार
मुल्तान: पाकिस्तान (Pakistan Cricket team) ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन अंतिम लम्हों में अर्धशतक जड़ने वाले इमाम उल हक (Imam Ul Haq) का विकेट गंवाया, जिससे रविवार को यहां इंग्लैंड (England Cricket team) की दूसरा क्रिकेट टेस्ट जीतने की उम्मीद जीवंत हो गई।
संबंधित खबरें
पाकिस्तान ने 355 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिन का खेल खत्म होने तक चार विकेट पर 198 रन बनाए लिए हैं। टीम को इंग्लैंड को तीन मैच की श्रृंखला में 2-0 की विजयी बढ़त बनाने से रोकने के लिए 157 रन की और दरकार है। पाकिस्तान की टीम पहली पारी में 37 रन पर सात विकेट गंवाते हुए 202 रन पर सिमट गई थी जिससे इंग्लैंड ने पहली पारी के आधार पर 79 रन की बढ़त हासिल की थी।
संबंधित खबरें

इमाम-शकील की शतकीय साझेदारी

इंग्लैंड ने पहले टेस्ट में सपाट पिच पर 342 रन के लक्ष्य का सफलापूर्वक बचाव करते हुए 74 रन से जीत दर्ज की थी। रावलपिंडी में खेला गया यह टेस्ट पाकिस्तान पर सरजमीं पर इंग्लैंड का 17 साल में पहला टेस्ट था। बाएं हाथ के बल्लेबाजों इमाम (60) और सऊद शकील (नाबाद 54) ने चौथे विकेट के लिए 108 रन की साझेदारी करके पाकिस्तान का पलड़ा भारी किया था लेकिन जैक लीच ने अंतिम लम्हों में इमाम को स्लिप में जो रूट के हाथों कैच करा दिया। उन्होंने 104 गेंद का सामना करते हुए सात चौके मारे।
संबंधित खबरें
End Of Feed